शिवपुरी, 7 जनवरी 2026: केंद्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के सुपुत्र Mahanaaryaman Rao Scindia और अगले विधानसभा चुनाव में शिवपुरी से भाजपा के संभावित उम्मीदवार एम आर्यमन सिंधिया अपनी जनता से मिलने के लिए आए थे, इसी दौरान घायल गए। डॉक्टर ने उनका चेकअप किया और अब वह स्वस्थ है। समाचार इतना ही था लेकिन श्री सिंधिया के समर्थकों ने इसे लंबा करवा दिया। वह इस घटना की भी मार्केटिंग कर रहे हैं।
समर्थक भी गजब हैं! यही सिंधिया परंपरा की पहचान
सिंधिया परिवार अपने कारण नहीं बल्कि अपने समर्थकों के कारण अक्सर हैडलाइंस बन जाता है। एम आर्यमान सिंधिया, प्रचार करने, रोड शो करने, लोगों से मिलने के लिए गए थे। यह पूरी तरीके से पॉलिटिकल इवेंट था। लेकिन सिंधिया समर्थकों द्वारा एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जिसमें श्री सिंधिया बार-बार अपनी पसलियां छूकर देख रहे हैं, शायद उनका दर्द हो रहा है। इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म केसरी के पैट्रियॉटिक सॉन्ग "ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी, मेरी नस-नस में तेरा इश्क़ बहे..." बजाया जा रहा है। जिसमें किरदार अपने देश के लिए शहीद हो गया था। फिर कैप्शन में लिखा है "निजी पीड़ा से ऊपर उठकर जनसेवा को प्राथमिकता—यही सिंधिया परंपरा की पहचान।"
जयविलास पैलेस में रोड शो को जनसेवा कहते हैं?
अब सवाल तो बनता है कि क्या श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के घर जयविलास पैलेस में अपने प्रचार के लिए किए जाने वाले रोड शो को जन सेवा कहा जाता है। यदि चोट लग गई थी तो आराम कर लेते, ऐसी कौन सी इमरजेंसी थी। जनता की कौन सी सेवा कर रहे थे। मतलब जिस सब्जेक्ट को इग्नोर कर देना चाहिए, उसको सेंटर में रखकर मार्केटिंग करना, गजब PR है भाई।
.webp)