इंदौर, 16 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने Medical Officer-2024 (चिकित्सा अधिकारी-2024) पद के लिए साक्षात्कार (Interview) को लेकर Important Information जारी कर दी है। यह सूचना आयोग के विज्ञापन क्रमांक 09/2024 (दिनांक 08.08.2024) के तहत जारी विज्ञप्ति क्रमांक 13425/49/2024/चयन, इंदौर, दिनांक 06.01.2026 के माध्यम से सार्वजनिक की गई है।
27 जनवरी 2026 से शुरू होंगे Interviews
MPPSC द्वारा जारी सूचना के अनुसार चिकित्सा अधिकारी-2024 पद के लिए साक्षात्कार आयोग कार्यालय में दिनांक 27.01.2026 से आयोजित किए जाएंगे। जिन अभ्यर्थियों को Interview के लिए आमंत्रित किया गया है, वे अपना Interview Letter (साक्षात्कार पत्र) आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.mp.gov.in से 20.01.2026 से Download कर सकेंगे।
Documents Mandatory: Interview Day पर जरूरी दस्तावेज
आयोग ने स्पष्ट किया है कि Medical Officer-2024 Interview में शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों को “परिशिष्ट प्रपत्र-1 (Annexure Form-1)” के अनुसार अपने सभी आवश्यक दस्तावेज (Documents) सूचीबद्ध कर Interview Day पर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। दस्तावेजों की कमी या त्रुटि की स्थिति में अभ्यर्थी की उम्मीदवारी प्रभावित हो सकती है।
Contract Doctors के लिए विशेष निर्देश
जो अभ्यर्थी मध्य प्रदेश में संविदाकर्मी (Contractual Medical Officer) के रूप में कार्यरत हैं, उनके लिए आयोग ने अलग से निर्देश जारी किए हैं। ऐसे अभ्यर्थियों को विज्ञप्ति में संलग्न निर्धारित प्रारूप में “संविदा सेवा के अनुभव का प्रमाण-पत्र (Contract Service Experience Certificate)” की प्रति Interview Day पर अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करनी होगी।
आयोग ने साफ किया है कि यदि यह प्रमाण-पत्र प्रस्तुत नहीं किया गया, तो संविदाकर्मियों के लिए आरक्षित पद (Reserved Posts for Contract Doctors) की पात्रता मान्य नहीं होगी।
Candidates के लिए सलाह
MPPSC ने सभी पात्र अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि वे समय रहते Interview Letter Download कर लें और Documents Checklist के अनुसार सभी प्रमाण-पत्रों की तैयारी सुनिश्चित करें, ताकि साक्षात्कार के दिन किसी भी प्रकार की समस्या से बचा जा सके। Documents Checklist Download करने के लिए कृपया यहां क्लिक करें। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड चार पेज की पीडीएफ फाइल डिस्प्ले हो जाएगी। ऑनलाइन पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं।
