MPESB Admit Card - Subedar & Sub-Inspector Recruitment Test-2025, सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र

भोपाल, 9 जनवरी 2026
: मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MP ESB) ने सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह खबर उन हजारों उम्मीदवारों के लिए राहत की सांस लेकर आई है जो लंबे समय से इस इंतजार में थे। परीक्षा आज 9 जनवरी 2026 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित हो रही है, और उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर अपने सेंटर पहुंचें। इस भर्ती से जुड़ी उम्मीदें और उत्साह को देखते हुए, ESB ने प्रक्रिया को सरल रखा है ताकि कोई कन्फ्यूजन न हो।

मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड

उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट https://esb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। इस समाचार में डायरेक्ट लिंक भी दी गई है। डाउनलोड करने के लिए एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और माता के नाम के पहले दो अक्षरों के साथ आधार नंबर के आखिरी चार अंकों का इस्तेमाल करना होगा। उदाहरण के तौर पर, अगर माता का नाम SANGEETA है और आधार के लास्ट फोर डिजिट्स 1234 हैं, तो पासवर्ड SA1234 होगा। इसी तरह, S SHARMA के लिए S 1234, S. SHARMA के लिए S.1234, SMT SANGEETA के लिए SM1234 और MRS. SANGEETA के लिए MR1234 बनेगा। ध्यान रखें कि यह डिटेल्स ऑनलाइन फॉर्म में भरी गईं होनी चाहिए, अन्यथा समस्या आ सकती है।

यह भर्ती पुलिस मुख्यालय, होम (पुलिस) विभाग के तहत सब इंस्पेक्टर (सचिवालय) और सूबेदार (स्टेनोग्राफर) के 500 पदों के लिए है। परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को आगे की प्रक्रिया जैसे डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा। ESB ने साफ निर्देश दिए हैं कि एडमिट कार्ड के बिना एंट्री नहीं मिलेगी, और उम्मीदवारों को आईडी प्रूफ साथ लाना जरूरी है। इस परीक्षा से जुड़ी तैयारी और तनाव को समझते हुए, हम उम्मीदवारों को शुभकामनाएं देते हैं कि वे अपना बेस्ट दें और सफल हों।

अगर आपके पास कोई समस्या आ रही है तो ESB के हेल्पलाइन नंबर 2578801-02 या टोल फ्री 18002337899 पर संपर्क करें, या ईमेल complain.peb@mp.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

Subedar & Sub-Inspector Recruitment Test-2025 Admit Card Direct Link 

मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर और सूबेदार भर्ती परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड अभी इसी समय प्राप्त करने के लिए कृपया यहां क्लिक कीजिए। सिस्टम आपको रीडायरेक्ट करेगा और आपकी स्क्रीन पर एम्पलाइज सिलेक्शन बोर्ड भोपाल की आधिकारिक वेबसाइट का वह इंटरफेस डिस्प्ले हो जाएगा जहां पर अपना एप्लीकेशन नंबर, और डेट ऑफ बर्थ इत्यादि सबमिट करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। 

सुझाव: कृपया अपना प्रवेश पत्र दो कॉपी में प्रिंट आउट करें, ताकि अंतिम समय में यदि प्रवेश पत्र कहीं गुम हो जाता है तो दूसरा रिजर्व प्रिंट आउट काम में आ सकता है।

इस न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर करें और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाएं। साथ ही, लेटेस्ट अपडेट्स के लिए भोपाल समाचार को X पर @BhopalSamachar फॉलो करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!