भोपाल, 7 जनवरी 2026: इंदौर के भागीरथपुरा मामले में ग्राउंड जीरो पर कांग्रेस पार्टी कुछ खास नहीं कर पाई। मामला मीडिया और सोशल मीडिया के कारण इंटरनेशनल लेवल तक पहुंच गया। जबकि कांग्रेस पार्टी के नेता भागीरथपुरा में पीड़ित परिवारों से मुलाकात तक नहीं कर पाए। अब समाजवादी पार्टी ने इंदौर में बड़े प्रदर्शन का ऐलान किया है। एक प्रकार से यह समाजवादी पार्टी का शक्ति प्रदर्शन होगा। यदि सफल हो गया तो मध्य प्रदेश की सपा नेशनल हेडलाइंस में दिखाई देगी।
इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के बंगले का घेराव करेंगे
शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय भोपाल में कुछ पत्रकारों को बुलाकर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज यादव ने घोषणा की, कि 10 जनवरी को इंदौर में प्रदेशव्यापी आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के इंदौर स्थित बंगले का घेराव कर उनके इस्तीफे की मांग की जाएगी। मनोज यादव ने बताया कि इस आंदोलन में प्रदेश भर से हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे। यहां याद दिलाना जरूरी है कि, इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय के अपने समर्थकों की बड़ी टीम है, जो उनके खिलाफ प्रदर्शन करने वालों से सीधे मुकाबला करती है। श्री विजयवर्गीय के समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी की टीम को इसी मामले में दो बार खदेड़ा है।
दोषियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए
प्रदेश अध्यक्ष ने सवाल उठाया कि जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है, तो सरकार मौतों के आंकड़े क्यों छिपा रही है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि वे अपनी जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभा रहे हैं। मनोज यादव ने यह भी कहा कि सरकार मृतकों के परिजनों को केवल दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने की बात कर रही है, जो नाकाफी है। समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाए, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और इस मामले में दोषियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने मांगें नहीं मानीं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
.webp)