BHOPAL NEWS: घर से नूतन कॉलेज के लिए निकली छात्रा पड़ोस की बिल्डिंग से नीचे गिरी, मौत

भोपाल, 7 जनवरी 2026
: सुबह करीब 10:00 बजे अपने घर से नूतन कॉलेज के लिए निकली 22 वर्षीय छात्रा 2 घंटे बाद लगभग 12:00 बजे पड़ोस की हाउसिंग सोसायटी की छत से नीचे गिर गई। इसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस इन्वेस्टिगेट कर रही है कि, लड़की जब घर से कॉलेज के लिए निकली थी तो पड़ोस की सोसाइटी में कैसे पहुंची। उसकी लाइफ के अंतिम 2 घंटे में क्या हुआ? 

प्रिया मेहरा, पारिका सोसाइटी कैसे पहुंची

यह घटना चूना भट्टी स्थित पारिका सोसाइटी की है। कपिल तुषार नाम का एक युवक लड़की को हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा। युवती का नाम प्रिया मेहरा है। प्रिया की उम्र लगभग 22 वर्ष बताई गई है। वह नूतन कॉलेज में पढ़ती है। समाचार लिखे जाने तक केवल इतनी जानकारी मिली है कि वह अपने घर से लगभग 10:00 बजे नूतन कॉलेज जाने के लिए निकली थी। 12-1 बजे के बीच घटना की सूचना मिली। चूना भट्टी थाना प्रभारी धर्मेंद्र मौर्य ने बताया कि, अभी सिर्फ गिरने से मौत का मामला दर्ज किया है। यह दुर्घटना थी, आत्महत्या या किसी अन्य वजह से युवती गिरी इन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है। छत से गिरने की परिस्थितियों, युवती की वहां मौजूदगी और युवक की भूमिका को लेकर पुलिस आगे पूछताछ करेगी। 

कुछ सवाल जिनके जवाब जरूरी है 

  • प्रिया को अस्पताल लाने वाला कपिल तुषार कौन है। 
  • कपिल तुषार का प्रिया से क्या रिश्ता है। 
  • प्रिया स्वयं अपनी मर्जी से पारिका सोसाइटी गई थी या फिर उसको ले जाया गया था। 
  • यह केवल एक हादसा है, आत्महत्या है या फिर साजिश के तहत की गई हत्या। 
  • प्रिया की लाइफ के आखिरी दो घंटे में क्या हुआ था। 
  • क्या इस कहानी में कपिल के अलावा भी कोई किरदार है?
  • प्रिया का मोबाइल फोन कहां पर है?
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!