राहुल गांधी को अपने पिता के लिए माफी मांगनी चाहिए: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा

भोपाल समाचार, 17 जनवरी 2026:
राहुल गांधी की इंदौर विजिट से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भोपाल गैस कांड में जनता के प्रति ऐसी भूमिका के लिए राहुल गांधी को अपने पिता की तरफ से माफी मांगनी चाहिए। उल्लेखनीय है कि, भोपाल गैस कांड में हजारों लोगों की मौत हुई थी। इस कांड के आरोपी वारेन एंडरसन को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी द्वारा सरकारी विमान से फरार करवाया गया था। 

VIDEO मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का बयान 


कांग्रेस ने भोपाल गैस कांड के मुख्य अपराधी को फरार करवाया था

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज भोपाल में यूनियन कार्बाइड साइट का निरीक्षण किया। यहां पत्रकारों को जानकारी देते हुए सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि, कांग्रेस की लापरवाही के कारण भोपाल का गैस कांड हुआ। कांग्रेस के कारण भोपाल गैस कांड का मुख्य अपराधी भोपाल से और बाद में भारत से फरार हुआ। कांग्रेस उसे गिरफ्तार करके कभी भी वापस नहीं लाई, और कांग्रेस ने यूनियन कार्बाइड साइट पर पड़ा हुआ जहरीला कचरा कभी भी साफ नहीं किया। जब हमारी सरकार बनी तो हमने न्यायालय के निर्णय का पालन किया। डॉ मोहन यादव ने कहा कि मुझे खुशी है हमारे विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है। किसी भी प्राणी मात्र को कोई कष्ट दिए बिना हम इतने जहरीले कचरे को हमेशा के लिए खत्म कर रहे हैं। 

घटना का विवरण

यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि भोपाल गैस कांड के मुख्य आरोपी वारेन एंडरसन को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री राजीव गांधी के आदेश पर, तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह द्वारा सरकारी विमान से भोपाल से दिल्ली भेजा गया था। वारेन एंडरसन को सरकारी संरक्षण में दिल्ली से फरार होने दिया गया। जिन अधिकारियों को, वारेन एंडरसन को गिरफ्तार करना चाहिए था। सरकार ने उन्हीं अधिकारियों को मजबूर किया कि वह वारेन एंडरसन को अपने सरकारी वाहन में बिठाकर एयरपोर्ट तक लाइन और फरार होने में फिजिकल हेल्प करें। 

राहुल गांधी को माफी मांगना चाहिए: डॉ मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि, दुनिया की सबसे बड़ी आपराधिक मानवीय त्रासदी के लिए, भोपाल गैस कांड में कांग्रेस पार्टी और उनके अपने पिता की भूमिका के लिए राहुल गांधी को भोपाल गैस कांड के लाखों पीड़ितों से माफी मांगनी चाहिए। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!