Madhya Pradesh: विद्यार्थियों को साइकिल, पुस्तकें और छात्रवृत्ति कब मिलेंगी, स्कूल शिक्षा मंत्री ने बताया

सेंट्रल न्यूज़ रूम डेस्क, 10 जनवरी 2026
: मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्‍व में प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को समय पर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले वर्ष की भांत‍ि इस वर्ष भी अप्रैल माह में ही विद्यार्थियों को साइकिल, पाठ्यपुस्तकें एवं छात्रवृत्ति का वितरण कर दिया जाएगा, जिससे विद्यार्थी बिना किसी परेशानी के पढ़ाई पर ध्‍यान दे सकें। यह बात प्रदेश के स्कूल शिक्षा तथा कटनी जिले के प्रभारी मंत्री श्री उदय प्रताप सिंह ने कही। 

मध्य प्रदेश सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना 

इस योजना के तहत उन विद्यार्थियों को साइकिलें दी जाती हैं जो कक्षा 6वीं और 9वीं में प्रथम प्रवेश लेते हैं और जिनके गांव में माध्यमिक या हाई स्कूल उपलब्ध नहीं है (यानी उन्हें दूसरे गांव जाना पड़ता है)। ग्रामीण क्षेत्रों की उन छात्राओं को भी इसका लाभ मिलता है जो छात्रावास में रहती हैं और उनके स्कूल की दूरी छात्रावास से 2 किलोमीटर या उससे अधिक है। पिछली बार इस योजना के तहत साढे चार लाख विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया था। 

निःशुल्क पाठ्यपुस्तक वितरण 

सत्र 2024-25 के शुरू होते ही स्कूल शिक्षा विभाग ने कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यार्थियों और कक्षा 9 से 12 के आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क पुस्तकों का वितरण सुनिश्चित किया। पुस्तकों के साथ-साथ, 'म.प्र. पाठ्यपुस्तक निगम' की वेबसाइट पर डिजिटल वर्जन (PDF) भी उपलब्ध कराए गए हैं। 

Scholarship की स्थिति

छात्रवृत्ति के लिए मध्य प्रदेश सरकार शिक्षा पोर्टल और MPTAAS (एमपी टास) पोर्टल का उपयोग कर रही है।अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) के विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति अब इसी पोर्टल के माध्यम से सीधे बैंक खाते में (DBT) भेजी जा रही है। 
  • मेधावी विद्यार्थी योजना: कक्षा 12वीं में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों के लिए उच्च शिक्षा शुल्क माफी।
  • गांव की बेटी/प्रतिभा किरण योजना: ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की मेधावी छात्राओं को मासिक वित्तीय सहायता। 
  • सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृत्ति
  • सुदामा प्री-मेट्रिक
  • स्वामी विवेकानंद पोस्ट-मेट्रिक
  • पितृहीन कन्याओं की छात्रवृत्ति
  • इकलौती बेटी की शिक्षा विकास छात्रवृत्ति
  • सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारियों के बच्चों की छात्रवृत्ति आदि। 
मध्य प्रदेश सरकार ने समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत 2025 में 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के बैंक खातों में लगभग ₹300 करोड़ की छात्रवृत्ति राशि सीधे हस्तांतरित की। 

कार्यक्रम में मुड़वारा विधायक श्री संदीप जायसवाल और बहोरीबंद विधायक श्री प्रणय पांडेय सहित  प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!