भोपाल समाचार, 23 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश में शेड्यूल कास्ट के नेता दबंग होते जा रहे हैं। क्षेत्रीय आधिपत्य को लेकर शेड्यूल कास्ट के नेताओं के बीच अपराधिक हिंसा होने लगी है। एक हिस्ट्रीशीटर ने बहुजन समाज पार्टी के एक शेड्यूल कास्ट नेता को बंधक बनाकर इसलिए मारा और वीडियो वायरल किया क्योंकि वह पॉलिटिकल ग्राउंड पर चंद्रशेखर का विरोध करता है। सिर्फ इतना ही नहीं, जब मामला दर्ज हो गया तो दूसरा वीडियो जारी करके टीआई और एसपी को चंद्रशेखर के नाम की धमकी दी।
आरोपी राजा बड़ौनी वीडियो में क्या कहा
मेरे बड़े भाई चंद्रप्रकाश और उमेश अहिरवार उस समय घर में थे। गलत कार्रवाई न की जाए। एफआईआर से मेरे पिता और भाई का नाम हटाया जाए। कहीं ऐसा न हो कि चंद्रशेखर रावण को दतिया जिले में आना पड़े। मायावती जी हो, दामोदर यादव हो या फूल सिंह बरैया जी हों, जो शेड्यूल कास्ट के लिए काम कर रहे हैं, मैं उनके साथ हूं, हमेशा रहूंगा।
लोकल नेता से मारपीट मैंने ही की है। इसमें मेरे साथी पूरण और दिनेश अहिरवार भी शामिल थे। मेरे ऊपर कार्रवाई करें, मेरे पिता और भाई पर नहीं। मेरे परिवार के सदस्यों पर एफआईआर सरासर गलत है। अगर सही जांच नहीं हुई तो एसपी साहब और टीआई साहब आपको नौकरी से बर्खास्त करवाकर रहेंगे। राजा बड़ौनी 20 हजार लोग साथ लेकर चलता है। चंद्रशेखर रावण दतिया आएंगे, आपको बर्खास्त कराकर रहेंगे।
मामला क्या है, बसपा प्रत्याशी को बंधन बनाकर मारा
20 जनवरी मंगलवार को दतिया में विधानसभा चुनाव लड़ चुके पूर्व बसपा नेता को बंधक बनाकर मारपीट की गई थी। कपड़े उतारकर आरोपियों ने वीडियो बना लिया था। कमथरा निवासी पीड़ित लोकेंद्र अहिरवार ने बुधवार को पुलिस में आरोपी राजा बड़ौनी और उसके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इसी के बाद आरोपी राजा ने वीडियो बनाकर एसपी को धमकी दी है। लोकेंद्र अहिरवार की शिकायत पर पुलिस ने राजा बड़ौनी, चंद्रप्रकाश अहिरवार (राजा का भाई), उमेश अहिरवार (राजा का भाई), सतीश यादव, ठाकुरदास अहिरवार, राजदीप अहिरवार और पवन अहिरवार पर एफआईआर दर्ज की है।
राजा बड़ौनी दतिया का हिस्ट्रीशीटर बदमाश, जमानतदारों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी
बड़ौनी थाना प्रभारी दिनेश राजपूत के अनुसार, राजा बड़ौनी एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके खिलाफ पहले से हत्या की कोशिश, मारपीट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में वह कोतवाली में दर्ज एक एफआईआर के मामले में जेल से बाहर आया था और बाहर आते ही उसने लोकेंद्र अहिरवार के साथ मारपीट की। एसपी सूरज वर्मा ने बताया कि आरोपी के पूरे आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। साथ ही आरोपी को जमानत देने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
कुल मिलाकर, चंद्रशेखर के नाम पर मध्य प्रदेश की शांति भंग करने के प्रयास किया जा रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो गई है कि, शेड्यूल कास्ट की पॉलिटिक्स करने वाले दूसरे नेताओं को बंधक बनाकर पीटा जा रहा है। यानी शेड्यूल कास्ट के नेताओं के बीच में क्षेत्रीय आधिपत्य को लेकर हिंसा शुरू हो गई है।
भीम आर्मी ने कहा, राजा बड़ौनी से हमारा कोई संबंध नहीं
घटना दतिया की है लेकिन भिंड में आजाद समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नारायण सिंह बुद्ध ने सोशल मीडिया पर अपडेट किया है कि राजा बड़ौनी से भीम आर्मी का कोई संबंध नहीं है। वह तो बसपा का नेता है। हालांकि वीडियो में राजा ने खुद को भीम आर्मी या बसपा का कार्यकर्ता नहीं बताया बल्कि चंद्रशेखर का सिपाही बताया है।

.webp)