Madhya Pradesh: सीएम कैंडिडेट के दावेदार फूल सिंह के बयान को लेकर भारी असंतोष, FIR की मांग

भोपाल समाचार 17 जनवरी 2026
: राहुल गांधी की स्पेशल टीम के सदस्य, कांग्रेस पार्टी के विधायक, अनुसूचित जाति की ओर से मध्य प्रदेश कांग्रेस में सीएम कैंडिडेट के दावेदार और पूर्व मुख्यमंत्री श्री दिग्विजय सिंह का ट्रंप कार्ड, श्री फूल सिंह बरैया के ताजा बयान को लेकर मध्य प्रदेश में भारी असंतोष की स्थिति देखी जा रही है। उनके एक बयान से दो वर्ग एक साथ नाराज हुए हैं। 

खूबसूरत लड़की को देखकर रेप करने का मन करता है?

मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के द्वारा घोषित विद्वान विधायकों में से एक फूल सिंह बरैया ने अपने बयान में कहा है कि, "रेप की थ्योरी यह है कि कोई भी कैसा भी दिमाग का आदमी रस्ते में जा रहा है। उसे खूबसूरत अगर लड़की दिखी, सुंदर अति सुंदर, तो उसका ब्रेन है वह इधर वह विचलित हो सकता है। तो रेप हो सकता है।" इस बात को लेकर देशभर में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ माहौल बनने लगा है। सोशल मीडिया पर काफी तीखी प्रतिक्रियाएं देखी जा रही हैं। कई यूजर्स ने लिखा कि "खूबसूरत लड़की दिखे तो मन विचलित हो जाता है और रेप हो जाता है" जैसा बयान बलात्कार को जस्टिफाई करता है।

इनके ग्रंथो में लिखा है, SC-ST-OBC महिला का रेप करने से तीर्थ यात्रा का पुण्य प्राप्त होता है 
कांग्रेस पार्टी के नेता एवं विधायक श्री फूल सिंह बरैया ने कहा कि, चांडाली तू स्वयं काशी प्रयाग चरम काली अयोध्या पुक्षी प्रोक्ता रजकी मथुरा मता। 
इस जाति के साथ सहवास करने पर यह तीर्थ का फल मिलेगा। इसके साथ यह सहवास करने पर फलाना तीर्थ का मिलेगा। इसके वजह करेगा। तो अब वह नहीं जा पाता वहां तीर्थ को। उन धर्मग्रंथों में जो लिखा है, नहीं जा पा रहा। तो घर बैठे विकल्प क्या दिया गया है? 
घर बैठे इनकी औरतों को पकड़ कर के सहवास कर दो तो वह फल मिल जाएगा। तो कोई तैयार हो जाएगा इसके लिए। तो क्या करेगा फिर? अंधेरे हंजेरे में वह क्या करेगा? पकड़ने की कोशिश करेगा। एक व्यक्ति एक महिला का कभी रेप नहीं कर सकता। अगर वह सहमत नहीं तो नहीं करेगा। फिर इसलिए चार महीने की बच्ची के साथ 10 महीने की बच्चियों के साथ एक साल की बच्चियों के साथ रेप सुने आपने? 

फूल सिंह बरैया के इस बयान को लेकर अनारक्षित जातियां एक हो गई हैं। सबका कहना है कि धर्म ग्रंथो में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा है। संत रविदास ने एक स्थान पर लिखा है कि महिलाओं की सेवा करने से तीर्थ यात्रा से अधिक पुण्य प्राप्त होता है। यदि आप तीर्थ यात्रा पर नहीं जा सकते तो इन जाति की महिलाओं की सेवा कीजिए। 

शिवराज सिंह चौहान (केंद्रीय मंत्री, BJP): "हम बेटियों को जाति और समाज के आधार पर बंटते हुए नहीं देख सकते।" 
आशीष ऊषा अग्रवाल (BJP प्रदेश मीडिया प्रभारी): "यह बयान कोई जुबानी फिसलन नहीं, बल्कि बीमार, विकृत और आपराधिक सोच का सार्वजनिक प्रदर्शन है। महिलाओं को खूबसूरती के तराजू पर तौलना और एससी-एसटी समाज की महिलाओं के साथ बलात्कार को तीर्थ फल कहना—धिक्कार है!" 

राहुल गांधी/कांग्रेस से मांग: BJP ने राहुल गांधी से कार्रवाई (सस्पेंड/निष्कासित) की मांग की। कांग्रेस ने दूरी बनाई, लेकिन कोई आधिकारिक कार्रवाई नहीं दिखी। 

अन्य: Rishi Bagree, Tajinder Bagga, Piyush Rai जैसे X यूजर्स ने इसे "victim-blaming" और "anti-Dalit" बताया। कई ने पूछा कि "धर्मग्रंथ का नाम क्यों नहीं बता रहे?"
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!