Business Ideas - 3 लाख महीने की कमाई तो आराम से हो जाएगी, BUY BACK दिया तो ग्राहकों की लाइन लग जाएगी

0
जिन लोगों ने सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना बंद कर दिया है और पक्का मन बना लिया है कि अब अपना बिजनेस ही करना है और जिन लोगों ने डिसाइड कर लिया है कि अपने शहर के किसी सफल बिजनेस को कॉपी नहीं करेंगे। यह बिजनेस आइडिया केवल ऐसे ही लोगों के लिए है। 2-3 लाख रुपए महीने की कमाई तो आराम से हो जाएगी और यदि वक्त ने साथ दे दिया तो अपनी भी कंपनी होगी, अपना भी ब्रांड होगा, अपने स्टार्टअप को भी फंडिंग मिलेगी और अपना भी आईपीओ आएगा। 

बिजनेस आइडिया क्या है, ऐसा क्या करें कि AI का बिजनेस के रेवेन्यू पर कोई असर न पड़े

शायद आपने Refurbished Mobile और Refurbished Laptop का नाम सुना होगा। Refurbished नहीं जानते तो, आसानी से समझने के लिए एक लाइन में बता देता हूं, ऐसा सेकंड हैंड प्रोडक्ट जिसे योग्य और कुशल इंजीनियरों द्वारा सर्विस करके और बिल्कुल नया जैसा बनाकर बेचा गया है। Refurbished प्रोडक्ट्स पर थोड़ी बहुत वारंटी भी होती है। यह एक बड़ा मार्केट है। अपन को Refurbished Mobile और Refurbished Laptop का बिजनेस नहीं करना। यह तो हर शहर में कोई ना कोई कर रहा है। अपन को "Refurbished video game consoles" का बिजनेस करना है। यह ज्यादा फायदेमंद है और आसान भी है। सबसे बड़ी बात यह है कि, AI का इस बिजनेस और इसके रेवेन्यू पर कोई असर नहीं पड़ता। सबसे पहले चेक कीजिए आपके शहर में कोई "Refurbished video game consoles" का बिजनेस कर रहा है क्या। यदि नहीं तो फिर आप अपने प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर सकते हैं:- 

क्या मार्केट में डिमांड होगी

जब कोई नया काम शुरू करने जाते हैं तो यह जानना बहुत जरूरी है। अपन जो प्रोडक्ट बनाने जा रहे हैं क्या उसकी मार्केट में डिमांड होगी। भारत में बहुत सारे ग्राहक PlayStation, Xbox, Nintendo Switch इत्यादि खरीदना चाहते हैं परंतु उनके पास इतना पैसा नहीं होता। इसलिए मजबूरी में अपने बच्चों को मोबाइल देना पड़ता है। Refurbished Version उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व करेगा। और यदि आपने बाय बैक ऑफर के साथ बेचना शुरू कर दिया तो गुरु, ग्राहकों की लाइन लग जाएगी। क्योंकि भारत में Video Game Console के यूजर्स केवल छोटे बच्चे नहीं है बल्कि कॉलेज स्टूडेंट्स की संख्या भी बहुत ज्यादा है। भारत सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग बंद कर दी, इसलिए Video Game Console की डिमांड लगातार बढ़ रही है। 

बिजनेस शुरू करने में कितना इन्वेस्टमेंट होगा 

इस इन्वेस्टमेंट प्लान में हम दुकान और उसके फर्नीचर की कीमत या किराए का जोड़ नहीं कर रहे। केवल बिजनेस के लिए जो इन्वेस्टमेंट आने वाला है, उसका कैलकुलेशन कर रहे हैं।
  • सबसे पहले आपको Consoles stock बनाना होगा। इसके लिए आप अपने शहर और मार्केट के हिसाब से 1-3 लाख रुपए तक का स्टॉक बना सकते हैं। 
  • Tools & equipment पर अधिकतम ₹50000 तक खर्च हो सकता है। 
  • पैकेजिंग मैटेरियल के लिए 15000 रुपए काफी है। 
  • website पर लगभग ₹15000 खर्च हो जाएंगे। 
और भी कुछ खर्च जोड़े तो कुल योग ₹500000 से अधिक नहीं होगा। यानी ₹500000 में आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। 

इस बिजनेस के लिए एलिजिबिलिटी?

इस बिजनेस के लिए किसी भी प्रकार की क्वालिफिकेशन या टेक्निकल स्किल, सर्टिफिकेट या डिग्री अनिवार्य नहीं है। लेकिन इसमें टेक्निकल लोगों की जरूरत है क्योंकि सर्विस सेंटर काम करेगा। कोई ऐसा इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर जो वीडियो गेम कंट्रोल पर काम कर सकता है। आप उसको अपना पार्टनर बन सकते हैं या फिर अपने यहां नौकरी दे सकते हैं। बिजनेस शुरू करने के लिए केवल एक ही एलिजिबिलिटी चाहिए होती है। क्या आप सच में बिजनेस करना चाहते हैं। आपके अंदर ज़िद और जुनून है। आपको बिजनेस के कैलकुलेशन आते हैं और क्या आप बाजार का पूर्वानुमान लगाना जानते हैं। 

प्रॉफिट कितना होता है

बड़ी ईमानदारी की बात है कि 40% तक नेट प्रॉफिट होता है। यदि आपकी दुकान का खर्चा ज्यादा है तो यह प्रॉफिट 20% तक रह जाता है। इसके अलावा यदि आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स स्टोर जैसे अमेजॉन फ्लिपकार्ट इत्यादि पर बेचते हैं तो आपका नेट प्रॉफिट मार्जिन 25% तक हो सकता है क्योंकि बाकी सारा पैसा यह कंपनी रख लेती है। जबकि यदि आप अपने शहर और आसपास के शहरों में लगने वाले सभी FESTIVAL MELA में बेचते हैं, यही प्रॉफिट मार्जिन 50% तक हो सकता है। 

कुल मिलाकर efurbished video game console बिजनेस ✔️ Low investment ✔️ Rising demand ✔️ Profitable ✔️ Scalable बिजनेस है। यदि आपके अंदर एक इंजीनियर है तो आपके पास डिग्री हो या नहीं, आप इस बिजनेस को सफलतापूर्वक कर सकते हैं। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट ChatGPT / Google Gemini इत्यादि AI की मदद से बना सकते हैं। यदि आप चाहे तो हमारी टीम भी आपको डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना कर दे सकती है। 
लेखक - उपदेश अवस्थी (2022 से लगातार बिजनेस आईडियाज लिख रहे हैं)।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!