BSNL अब भीतर से भी लगेगा और बेसमेंट से भी क्योंकि VoWiFi पूरे भारत में रोल आउट

नई दिल्ली, 1 जनवरी 2026
: बीएसएनल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड के मोबाइल नेटवर्क को लेकर काफी चुटकुले बन चुके हैं। सबसे फेमस चुटकुला है BSNL यानी बाहर से नहीं लगता और भीतर से भी नहीं लगता लेकिन अब यह प्रॉब्लम सॉल्व हो गई है। BSNL ने पूरे भारत में VoWiFi रोल आउट कर दिया है। अब आप भीतर से नहीं बल्कि तलघर से भी फोन लगा सकते हैं। 

BSNL का सिग्नल नहीं मिल रहा फिर भी फोन पर बात होगी

नए साल की शुरुआत में BSNL ने अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है। देश की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने वॉयस ओवर वाई-फाई (VoWiFi) सेवा, जिसे आमतौर पर Wi-Fi कॉलिंग भी कहा जाता है, को पूरे देश में लॉन्च कर दिया है। अब यह सेवा भारत के हर टेलीकॉम सर्कल में सभी BSNL यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिससे कमजोर सिग्नल वाले इलाकों में भी क्लियर और निर्बाध कॉलिंग का मजा लिया जा सकता है।

कोई मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने की जरूरत नहीं

यह सेवा खासतौर पर उन जगहों पर फायदेमंद है जहां मोबाइल नेटवर्क कमजोर पड़ जाता है, जैसे घर के बेसमेंट, ऑफिस की ऊपरी मंजिलें। बस एक स्थिर Wi-Fi कनेक्शन चाहिए – चाहे वो BSNL भारत फाइबर हो या कोई दूसरी ब्रॉडबैंड सर्विस। VoWiFi के जरिए आप अपने ही मोबाइल नंबर से नॉर्मल डायलर ऐप से कॉल कर सकते हैं, किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं। सबसे अच्छी बात, यह पूरी तरह फ्री है, कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता।

बात करते-करते नेटवर्क से बाहर हुए तो भी फोन कट नहीं होगा

VoWiFi एक IMS-बेस्ड टेक्नोलॉजी है जो Wi-Fi और मोबाइल नेटवर्क के बीच सहज हैंडओवर करती है, यानी कॉल ड्रॉप नहीं होती। इससे नेटवर्क पर लोड भी कम होता है और ग्रामीण इलाकों में कनेक्टिविटी बेहतर बनती है। यह BSNL के नेटवर्क मॉडर्नाइजेशन प्रोग्राम का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो अंडरसर्व्ड एरियाज में बेहतर सर्विस देने की प्रतिबद्धता दिखाता है।

BSNL Wi-Fi कॉलिंग फीचर कैसे ऑन करेंगे

अधिकतर मॉडर्न स्मार्टफोन्स में यह फीचर पहले से सपोर्टेड है। यूजर्स को बस फोन की सेटिंग्स में जाकर Wi-Fi कॉलिंग ऑप्शन इनेबल करना होता है। अगर डिवाइस कंपैटिबिलिटी या कोई दिक्कत हो तो नजदीकी BSNL कस्टमर सर्विस सेंटर विजिट करें या हेल्पलाइन 1800-1503 पर कॉल करें।

Jio, Airtel और Vi को BSNL की टक्कर

यह लॉन्च BSNL की तरफ से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों जैसे Jio, Airtel और Vi को टक्कर देने की दिशा में एक मजबूत कदम है, जो पहले से Wi-Fi कॉलिंग ऑफर कर रही हैं। अब BSNL यूजर्स भी बिना किसी एक्स्ट्रा खर्च के हाई-क्वालिटी कॉलिंग एंजॉय कर सकते हैं।

सोशल मीडिया पर मिली जुली प्रतिक्रियाएं

X पर पिछले 24 घंटों में यूजर्स की प्रतिक्रियाएं मिक्स्ड हैं। कई लोग इस न्यू ईयर गिफ्ट से खुश हैं और इसे अच्छा मूव बता रहे हैं, जबकि कुछ यूजर्स एक्टिवेशन में दिक्कत या कुछ हैंडसेट्स में ऑप्शन न दिखने की शिकायत कर रहे हैं। चेन्नई जैसे कुछ एरियाज में नेटवर्क इश्यूज की भी बातें आई हैं, लेकिन BSNL सपोर्ट टीम एक्टिवली जवाब दे रही है कि 4G SIM और लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट चेक करें।

यह खबर उन लाखों BSNL ग्राहकों के लिए राहत की सांस है जो बेहतर इंडोर कवरेज चाहते थे। अगर आप भी BSNL यूजर हैं तो आज ही ट्राई करके देखें!

इस न्यूज को सोशल मीडिया पर शेयर करें और भोपाल समाचार को फॉलो करें ताकि ऐसी लेटेस्ट अपडेट्स आप तक पहुंचती रहें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!