BHOPAL में दो बाइक सवारों की दहशत, रोडसाइड पैदल वाले होते हैं शिकार

भोपाल, 7 जनवरी 2026:
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सूर्यास्त होते ही दो बाइक सवार एक्टिव हो जाते हैं। यह मूल रूप से रोड के किनारे पैदल चलने वाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। टारगेट के मामले में कोई भेदभाव नहीं करते। गरीब हो या अमीर, कॉलेज का स्टूडेंट हो या पुलिस का अधिकारी, किसी को नहीं छोड़ते। इनकी दहशत पूरे शहर में फैल चुकी है और पुलिस सब कुछ जानते हुए भी दो बाइक सवारों को कंट्रोल नहीं कर पा रही है। 

महिला ने अंत तक पीछा नहीं छोड़ा

मंगलवार की शाम भोपाल शहर में मोबाइल स्नेचिंग की कई घटनाएं हुई। इनमें सबसे चर्चित घटना रातीबड़ इलाके की है। प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली एक महिला, पैदल अपने घर वापस जा रही थी। तभी दो बाइक सवारों ने उसके हाथ से मोबाइल छीन लिया और फरार हो गए। महिला ने केवल पुलिस में शिकायत नहीं की बल्कि इन्वेस्टिगेशन भी की। CCTV कैमरे की रिकॉर्डिंग में दोनों बाइक सवार न केवल दिखाई दिए बल्कि पहचान भी लिए गए। 

मोबाइल स्नैचर के प्रति पुलिस का सॉफ्ट कॉर्नर

आपको याद होगा 2 महीने पहले भोपाल में एक बड़े पुलिस अधिकारी का मोबाइल छीन लिया गया था। चार इमली जैसी हाई सिक्योरिटी इलाके में वह खाना खाने के बाद अपनी पत्नी के साथ टहल रहे थे। मामला हाई प्रोफाइल था। पुलिस पीछे पड़ी और मोबाइल लूटने वालों को पकड़ भी लिया लेकिन इस गैंग की एक्टिविटी कम नहीं हुई। जब भी किसी की मोबाइल स्नैचिंग होती है, पुलिस उसकी विश्वास दिला दी थी कि अब कुछ नहीं होने वाला है। बस मोबाइल गुम हो जाने की एक शिकायत दर्ज कर ली जाती है ताकि मोबाइल सिम ब्लॉक हो जाए और दूसरी सिम मिल जाए। 

पुलिस को मालूम है कि इस गैंग का कनेक्शन विदेशी अपराधियों से है लेकिन फिर भी पुलिस गैंग के खिलाफ कोई ऑपरेशन शुरू नहीं कर रही है। इस मामले में भी महिला ने मोबाइल लूटने वालों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन पुलिस ने ना तो दोनों की फोटो जारी की और ना ही नाम बताया। पूछने पर बोले कि पूछताछ कर रहे हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!