भोपाल, 12 जनवरी 2026 - लघु उद्योग भारती की महिला इकाई द्वारा आयोजित स्वयंसिद्धा प्रदर्शनी में बनारसी, चंदेरी और जयपुर के ट्रेडिशनल परिधान महिलाओं के बीच खास attraction बन गए हैं। यह exhibition महिला उद्यमियों को encourage करने के लिए लगाई गई है, जहां स्वदेशी products और handcrafted items की variety देखने को मिल रही है। सोन चिरैया हाट बाजार, नूतन कॉलेज के सामने स्थित इस exhibition में भोपाल और इंदौर के अलावा बनारस, उज्जैन, मंदसौर, महेश्वर, चंदेरी, राजस्थान, पंजाब और कश्मीर से आई महिला entrepreneurs ने अपने stalls लगाए हैं।
प्रदर्शनी की भावना को देखते हुए, यहां आने वाली महिलाएं न सिर्फ shopping enjoy कर रही हैं, बल्कि इन उद्यमियों की hard work और creativity से inspire भी हो रही हैं। बनारसी साड़ियों की elegance, चंदेरी fabrics की lightness और राजस्थानी outfits की vibrant colors हर किसी को लुभा रहे हैं। साथ ही, भारतीय पारंपरिक व्यंजनों के stalls पर भी काफी rush है, जहां home-made delicacies जैसे pickles, sweets और spices available हैं। यह सब देखकर लगता है कि स्वयंसिद्धा exhibition न सिर्फ business promote कर रही है, बल्कि cultural heritage को भी alive रख रही है।
लघु उद्योग भारती की महिला इकाई भोपाल की अध्यक्ष शुभा कामऋषि और मध्य भारत प्रांत की सचिव रश्मि गुर्जर ने बताया कि exhibition का समापन कल, 13 जनवरी 2026 को होगा। उन्होंने कहा, "यह platform महिला उद्यमियों को empower करने के लिए designed है, जहां वे अपने products showcase कर सकती हैं और market access पा सकती हैं। स्वदेशी movement को boost देने का यह एक beautiful way है।"
इस exhibition की शुरुआत भोपाल की महापौर श्रीमती मालती राय ने की थी, जो सौन चिरैया हॉकर्स कॉर्नर में हुई। यह event लघु उद्योग भारती द्वारा विभिन्न शहरों में regularly organized किया जाता है, जैसे हाल ही में कोटा, उदयपुर, ब्यावर और चित्तौड़गढ़ में हुए similar exhibitions जहां हजारों visitors आए और करोड़ों का business हुआ। उदाहरण के लिए, पिछले साल कोटा में आयोजित स्वयंसिद्धा premium lifestyle exhibition का poster launch लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जी ने किया था, जो महिला entrepreneurship को highlight करता है। रिपोर्ट : प्रवीण चित्रांश।
अगर आप भोपाल की latest news और events से connected रहना चाहते हैं, तो इस news को social media पर share कीजिए और @BhopalSamachar को follow जरूर करें। हम daily updates provide करते हैं, जो local issues से लेकर cultural events तक cover करते हैं।
.webp)