भोपाल समाचार, 15 जनवरी 2026: लाइफ में अपनी पसंद के प्यार की तलाश में कई लोग ऐसे डिसीजन कर लेते हैं। या तो उनकी लाइफ खराब हो जाती है या फिर खत्म हो जाती है। सुल्तान की कहानी कुछ ऐसी ही है। बीवी से तलाक के बाद नेहा के जाल में फंस गया। नेहा उसको बकरा समझती थी और वह नेहा को अपने मोबाइल में "My Wife" के नाम से SAVE किए हुए था। प्यार भरे कितने दिन बीते यह तो पता नहीं लेकिन पुलिस रिकार्ड बताता है कि 6 महीने से तनाव में था। ₹1500000 वसूलने के बाद भी लड़की ने उसका पीछा नहीं छोड़ा था। अंत में सुल्तान को सुसाइड करना पड़ा। इस स्टोरी में एक "Uncle TI" का नाम भी है।
तलाक के बाद अकेला पड़ गया था, नेहा ने सहारा दिया
इस प्रेम कहानी के पीड़ित किरदार का नाम सुल्तान खान, उम्र 30 वर्ष है। भोपाल नगर निगम में ड्राइवर के पद पर काम करता था। कोलार थाना क्षेत्र में थुआखेड़ा में रहता था। पुलिस को सुल्तान की डेड बॉडी मिली है। देखने से पता चलता है कि उसने जहर खाया होगा। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है लेकिन उसका मोबाइल फोन और उसके छोटे भाई सलमान का बयान उसकी लाइफ और लव स्टोरी का पूरा खुलासा करते हैं। सुल्तान का अपनी बीवी से एक साल पहले तलाक हो गया था। सुल्तान अपनी लाइफ में वैसे प्यार की तलाश में था जैसा वह चाहता है। इसी दौरान उसकी नेहा चौरसिया से मुलाकात हुई।
मोबाइल फोन में 161 मिस्ड कॉल मिले
पुलिस की कहानी में सुल्तान के प्यार भरे पलों का कोई विवरण नहीं है लेकिन यह स्पष्ट होता है कि पिछले 6 महीने से काफी तनाव में था। उसके मोबाइल फोन में पांच नंबर मिले हैं, जो पुलिस के शक के दायरे में है। इनमें से एक नंबर My Wife के नाम से और दूसरा Uncle TI के नाम से Save है। शायद यह दोनों ही सलमान की कहानी के सबसे बड़े विलेन है। सलमान के मोबाइल फोन में 161 मिस्ड कॉल मिले हैं। शायद इसी तनाव या दहशत में सलमान ने सुसाइड किया होगा। उसके मोबाइल फोन से कुछ चैटिंग भी मिली है। जो इस बात को स्पष्ट करती है कि सलमान पर प्रेशर क्रिएट किया जा रहा था।
भाई ने बताया - युवती को दिए थे 15 लाख रुपए
मृतक के छोटे भाई सलमान के अनुसार, सुल्तान ने इलाज के दौरान बताया था कि उसने युवती को 15 लाख रुपए दिए थे। उसने मोबाइल में मौजूद चैट और स्क्रीनशॉट भी दिखाए थे। मंगलवार शाम तक युवती सुल्तान को कॉल कर रही थी। उसी रात 9 बजे उसने जहर खा लिया।
इस मामले की जांच सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार कर रहे हैं। उन्होंने इस कहानी की पुष्टि की है और बताया है कि उनकी इन्वेस्टिगेशन इसी दिशा में आगे बढ़ेगी। रिपोर्ट: सत्येंद्र सरल।
.webp)
