नई दिल्ली, 25 दिसंबर 2025: UPSC aspirants के लिए बड़ी खबर आ रही है, जहां लाखों युवा सिविल सर्विसेज की तैयारी में जुटे रहते हैं। केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण यानी CCPA ने दिल्ली की मशहूर कोचिंग विजन आईएएस पर 11 लाख रुपये का भारी जुर्माना ठोक दिया है। वजह है UPSC सिविल सेवा परीक्षा 2022 और 2023 के रिजल्ट्स को लेकर भ्रामक advertisements.
सिर्फ 3 स्टूडेंट सफल हुए, कोचिंग में 119 का दावा किया था
दरअसल, विजन आईएएस ने अपनी वेबसाइट पर बड़े-बड़े दावे किए थे – CSE 2023 में टॉप 10 में 7 और टॉप 100 में 79 selections, वहीं 2022 में टॉप 50 में 39 सफल candidates की photos, names और ranks को प्रमुखता से दिखाया गया। लेकिन जांच में पता चला कि 119 से ज्यादा सफल students का दावा करने वाली इस कोचिंग में महंगे foundation courses (जिनकी fees लाखों में है) सिर्फ 3 candidates ने ही लिए थे। बाकी 116 ने तो सिर्फ test series, mock interviews या one-time tests जैसे सस्ते options चुने थे।
misleading claims गुमराह करते हैं
CCPA ने पाया कि संस्थान ने जानबूझकर ये important information छिपाई, जिससे aspirants और उनके parents को लगता कि सभी toppers ने full course किया है और कोचिंग ही success की main reason है। ये selective disclosure गलत impression बनाता है, जो consumer protection act 2019 का violation है। खासकर जब UPSC जैसी tough exam में students अपना time, effort और पैसा लगाते हैं, ऐसे misleading claims उन्हें गुमराह कर देते हैं और गलत decision लेने पर मजबूर करते हैं।
VISION IAS के खिलाफ पहले भी एक्शन हुआ था
ये कोई पहली बार नहीं है – विजन आईएएस पर पहले भी similar complaints के लिए action हुआ था, इसलिए इस बार repeat offence मानकर ज्यादा penalty लगाई गई। CCPA का कहना है कि websites global हैं, लंबे समय तक available रहती हैं और digital age में aspirants यहीं से research करते हैं, इसलिए transparency जरूरी है।
अब तक CCPA ने coaching institutes के खिलाफ 57 notices जारी किए हैं और 28 institutes पर कुल 1 करोड़ 9 लाख 60 हजार रुपये से ज्यादा का fine लगाया है। सभी कोचिंग्स को warning है कि ads में truthful और complete information दें, ताकि students informed choice कर सकें।
ये खबर उन तमाम युवाओं के लिए eye-opener है जो coaching के चक्कर में लाखों खर्च करने से पहले सोचते हैं। सच्चाई जानकर सही decision लें, मेहनत अपनी करें और success खुद कमाएं।
इस न्यूज को अपने friends और aspirants groups में share करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग aware हों। और भोपाल की latest local news, education updates के लिए भोपाल समाचार को social media पर follow जरूर करें – Facebook, Telegram, WhatsApp और X पर हमेशा fresh updates मिलेंगे। Stay informed, stay ahead!
.webp)