विदिशा, 18 दिसंबर 2025: मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त सांदीपनि विद्यालयों के दो-दो टॉपर्स विद्यार्थियों को गुजरात राज्य का भ्रमण दिनांक 08/12/2025 से 15/12/2025 के मध्य कराया गया। जिसमे विदिशा जिले के सभी सांदीपनि विद्यालयों के 14 टॉपर्स विद्यार्थी शामिल हुऐ।
विदिशा जिले की टीम का प्रतिनिधित्व सांदीपनि विद्यालय बरईपुरा विदिशा के उ.मा.शि. श्री बलराम पाल एवं सांदीपनि विद्यालय ग्यारसपुर की उ.मा.शि. सुश्री पुनम चौधरी ने सोमनाथ मंदिर, अरबसागर बीच, गांधी आश्रम, ISRO, सरदार सरोवर के दौरान विद्यार्थियों ने सोमनाथ आश्रम, IIT, IIM, अहमदाबाद, केक्टस गार्डन, अमूल प्लांट, अक्षरधाम मंदिर, साइंस सिटी, स्टेच्यू ऑफ यूनिटी एवं लाइंट एवं साउंड शो का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों ने गुजरात राज्य की भाषा, संस्कृति, समाज, शिक्षा, तकनीकी एवं जैवविविधता को समझा। सभी छात्रों मे इस भ्रमण का बहुत उत्साह था। इस भ्रमण से आने वाले वोर्ड परीक्षार्थियों में परीक्षा के लिय जुनून, लगन एवं टॉप करने की जिज्ञासा विकसित हुई। एवं आने वाले छात्र भी इस शैक्षिक भ्रमण से प्रेरित होकर विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने हेतु प्रेरित होंगे।

