विदिशा, 14 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। नटेरन थाना क्षेत्र के जोहद गांव के पास सगड़ नदी (या जोहद नदी) के पुल पर खटारा स्कूली बस अनियंत्रित होकर नीचे गिर गई। बस में करीब 48 बच्चे और चार स्टाफ मेंबर्स सवार थे, जो बहादुरपुर हायर सेकेंडरी स्कूल के थे। ये सभी विदिशा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और सांची के ट्रिप पर जा रहे थे।
विदिशा में 25 से ज्यादा स्कूली बच्चे घायल हो गए
हादसे में 25 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए, जिनमें से कुछ गंभीर रूप से जख्मी हैं। राहत की बात ये रही कि नदी में उस समय पानी नहीं था, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। घायल बच्चों को पहले गंजबासौदा के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया, और गंभीर घायलों को विदिशा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
RTO की रिश्वतखोरी के कारण सड़क पर दौड़ रही थी खटारा स्कूल बस
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बस की फिटनेस नहीं थी और इंश्योरेंस भी एक्सपायर हो चुका था। मध्य प्रदेश में ऐसा परिवहन विभाग की रिश्वतखोरी के कारण होता है। जिला परिवहन अधिकारी को पता होता है कि कि बस का इंश्योरेंस खत्म हो चुका है और फिटनेस नहीं हुई है। इसके बावजूद रिश्वत के बदले खटारा बस को सड़कों पर दौड़ने दिया जाता है। जब ऐसा कोई हादसा हो जाता है तो बस के ड्राइवर को और यदि जनता ज्यादा गुस्सा हो जाए तो बस के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज हो जाता है लेकिन आरटीओ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती।
विदिशा वाली घटना के मामले में बताया जा रहा है, पुल संकरा होने और सामने से आ रहे वाहन को साइड देने की कोशिश में बस का बैलेंस बिगड़ गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह हादसा बच्चों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल उठा रहा है, खासकर स्कूल बसों की मेंटेनेंस और फिटनेस को लेकर।
.webp)