UJJAIN आने वाले श्रद्धालुओं के सत्कार में कोई कमी नहीं होनी चाहिए: CM डॉ मोहन यादव ने कहा

उज्जैन, 29 दिसंबर 2025
: मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि, उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के सत्कार में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इस समाचार में मुख्यमंत्री के इस प्रकार के निर्देश का कारण भी बताया गया है।

पिछले 4 दिन में 5 लाख श्रद्धालुओं ने महाकाल के दर्शन किए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार को उज्जैन के नानाखेड़ा स्टेडियम में विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने यहां लगभग 129 करोड़ रुपए की लागत के 12 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बाबा महाकाल के दर्शन के लिए उज्जैन आने वाले सभी श्रद्धालुओं का स्वागत है, अभिनंदन है। बीते तीन-चार दिनों के अंदर ही 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा महाकाल के दर्शन किए। 

नव वर्ष के पहले सप्ताह उज्जैन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होगी

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने नव वर्ष 2026 के पहले सप्ताह में बाबा महाकाल के दर्शन हेतु उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए उज्जैन पुलिस एवं प्रशासन को निर्देश दिए कि, उज्जैन आने वाले सभी श्रद्धालु सिर्फ हमारे मेहमान नहीं, स्वयं बाबा महाकाल द्वारा आमंत्रित अतिथि हैं। महाकाल ने उन्हें दर्शन देने के लिए बुलाया है। इसलिए सभी श्रद्धालुओं के सत्कार से जुड़ी हर व्यवस्था में संवेदना और आत्मीयता भी होनी चाहिए। 

महाकाल की कृपा से ही उज्जैन सम्पूर्ण विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाबा महाकाल की कृपा से ही उज्जैन नगरी सिर्फ भारत नहीं, सम्पूर्ण विश्व की आध्यात्मिक चेतना का केंद्र बनी हुई है। उज्जैन के नागरिकों का सहयोग ही बाबा महाकाल की सच्ची सेवा है। सरकार, प्रशासन और समाज मिलकर सिंहस्थ-2028 को सबसे भव्य, दिव्य और अनुशासित के साथ एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और ऐतिहासिक आयोजन बनाएंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!