Scholarship: कमजोर स्टूडेंट से लेकर विदेश में शिक्षा तक सबके लिए

नई दिल्ली, 16 दिसंबर 2025
: भारतीय छात्रों के लिए दिसंबर 2025 में कई शानदार स्कॉलरशिप के मौके खुले हैं, जो पढ़ाई का बोझ हल्का करने में बड़ी मदद कर सकते हैं। अगर आप या आपके जानने वाले कोई स्टूडेंट है जो आगे की शिक्षा के लिए फाइनेंशियल सपोर्ट ढूंढ रहा है, तो ये ऑप्शन चेक करें। ये स्कॉलरशिप्स अलग-अलग लेवल के लिए हैं – स्कूल से लेकर मास्टर्स और फेलोशिप तक, और ज्यादातर की लास्ट डेट दिसंबर के अंत या जनवरी में है, तो जल्दी अप्लाई कर लें।

KTH Royal Institute of Technology

सबसे पहले, स्वीडन के KTH Royal Institute of Technology की इंडिया स्कॉलरशिप 2025-26 के बारे में बात करते हैं। ये भारतीय स्टूडेंट्स के लिए मास्टर्स प्रोग्राम में फुल ट्यूशन फीस कवर करती है। अगर आपके पास KTH में कंडीशनल एडमिशन है और आपने इंडियन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है, तो ये परफेक्ट है। अप्लाई करने की लास्ट डेट 15 जनवरी 2026 है।

अशोका यूनिवर्सिटी की यंग इंडिया फेलोशिप 2026-27

फिर अशोका यूनिवर्सिटी की यंग इंडिया फेलोशिप 2026-27, जो एक साल का रेसिडेंशियल पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम है। इसका फोकस लीडरशिप और सोशल चेंज पर है, और इस बार सभी सिलेक्टेड फेलोज को HDFC बैंक की सपोर्ट से पार्शियल या फुल स्कॉलरशिप मिलेगी। कोई भी ग्रेजुएट या फाइनल ईयर स्टूडेंट अप्लाई कर सकता है। 

सुजलॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 

सुजलॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 आर्थिक रूप से कमजोर स्टूडेंट्स के लिए खासतौर पर गर्ल्स और इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को टारगेट करता है। क्लास 9 की लड़कियों को 6 हजार रुपये सालाना, डिप्लोमा को 60 हजार और B.E./B.Tech को 1.2 लाख तक मिल सकता है। स्पेसिफिक स्टेट्स जैसे महाराष्ट्र, MP, गुजरात वगैरह के स्टूडेंट्स पात्र हैं, और फैमिली इनकम 6 लाख से कम होनी चाहिए। लास्ट डेट जल्दी है – 26 दिसंबर 2025, अप्लाई करें।

स्कॉलरशिप टेक्निकल कोर्सेस के लिए

फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस स्कॉलरशिप टेक्निकल कोर्सेस के लिए है, जहां इंजीनियरिंग, MBBS या लॉ के फर्स्ट ईयर स्टूडेंट्स को पूरे कोर्स के लिए 50 हजार रुपये सालाना मिलते हैं, प्लस मेंटरशिप और प्लेसमेंट हेल्प। फैमिली इनकम 3 लाख से कम और अच्छे मार्क्स चाहिए। लास्ट डेट 31 दिसंबर 2025।

सोशल जस्टिस और पॉलिटिक्स में इंटरेस्टेड ग्रेजुएट्स के लिए

नेहरू फेलोशिप फॉर यूथ 2025 सोशल जस्टिस और पॉलिटिक्स में इंटरेस्टेड ग्रेजुएट्स के लिए है, जहां 50 हजार रुपये महीना तक स्टाइपेंड मिल सकता है। इनक्लूसिव माइंड्स की ये फेलोशिप युवाओं को पॉलिसी और लीडरशिप में ट्रेन करती है। अप्लाई 31 दिसंबर तक कर सकते हैं।

HDFC बैंक का परिवर्तन ECSS प्रोग्राम

आखिर में, HDFC बैंक का परिवर्तन ECSS प्रोग्राम 2025-26, जो क्लास 1 से पोस्टग्रेजुएट तक के स्टूडेंट्स को क्राइसिस में सपोर्ट देता है। 75 हजार तक की हेल्प मिल सकती है, अगर फैमिली इनकम 2.5 लाख से कम है और पिछले एग्जाम में 55% मार्क्स हैं। लास्ट डेट 31 दिसंबर 2025।

ये सभी स्कॉलरशिप्स मेरिट और नीड बेस्ड हैं, और ऑनलाइन अप्लाई करने में आसानी है। अगर स्टूडेंट मेहनत कर रहा है लेकिन पैसों की टेंशन है, तो ये मौके गेम चेंजर साबित हो सकते हैं। 

इसके अलावा, हाल ही में रिलायंस फाउंडेशन अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप 2025-26 भी ओपन है, जो 5 हजार मेरिटोरियस स्टूडेंट्स को 2 लाख तक सपोर्ट देती है। साथ ही गवर्नमेंट की NSP स्कॉलरशिप्स और ICCR की कल्चरल स्कॉलरशिप्स भी चल रही हैं। दिसंबर में अप्लाई करने वालों के लिए ये एक्स्ट्रा ऑप्शन्स चेक करें, क्योंकि एजुकेशन में निवेश सबसे बेस्ट है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!