सतना, 19 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश की नगरीय विकास राज्य मंत्री और रैगांव विधायक प्रतिमा बागरी का एक नया बयान सामने आया है। पहले उन्होंने अनिल बागरी को अपना भाई मानने से इनकार कर दिया था लेकिन अब कहा है कि ब्लड रिलेशन है, दूसरा व्यक्ति बहन का पति है, लेकिन भाई ने 5 साल पहले घर छोड़ दिया और बहन के पति को मैं बहनोई नहीं मानती।
ब्लड रिलेशन है लेकिन अनिल मेरा भाई नहीं है: राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी
यह बात तब सामने आई जब पत्रकार श्री विजय सिंह बघेल (दैनिक भास्कर) को बुलाकर प्रतिमा बागरी ने अपना पक्ष स्पष्ट किया। अनिल को पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था, जिसमें 46 किलो गांजा बरामद हुआ। मंत्री ने स्पष्ट किया कि अनिल उनका भाई है, लेकिन वह परिवार से अलग रहता है और पिछले पांच साल से ज्यादा समय से उनका कोई संपर्क नहीं है। यहां उल्लेख करना अनिवार्य है कि इस मामले में सबसे पहले भोपाल समाचार ने खुलासा किया था। हमने डॉक्यूमेंट के साथ बताया था कि दोनों के पिता का नाम एक है। हमने यह भी बताया था कि कानूनी तौर पर अनिल को परिवार से अलग नहीं किया गया है। राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने अपने बयान की लीगल वैल्यू प्रूव नहीं की, विजय ने भी इस बारे में कोई सवाल नहीं किया। यानी उत्तर अभी भी अधूरा है। एक बात और ध्यान दिलाना जरूरी है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने बयान में कहा है कि हमने मंत्री के भाई को पकड़ा।
बहन के पति को मैं बहनोई नहीं मानती: राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी
राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने अपने बहनोई पर भी सफाई दी। उन्होंने बताया कि 2010 में उनकी बहन घर छोड़कर चली गई थी और उसके बाद परिवार ने कोई संपर्क नहीं रखा। "जिस बहन ने घर छोड़ा, उसके पति को मैं बहनोई कैसे मानूं? उस व्यक्ति से मेरा कोई संबंध नहीं है," प्रतिमा ने कहा। उन्होंने जोर देकर कहा कि घर में बंटवारा हो चुका है और सबकी रसोई-गेट अलग हैं। रक्षाबंधन पर भी अनिल का आना उसकी मर्जी पर निर्भर करता है।
.webp)