भोपाल, 2 दिसंबर 2025: माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश (MP Board) ने हजारों छात्र-छात्राओं को बड़ी राहत दी है। कई स्कूलों में कक्षा 9वीं और 11वीं के ऑनलाइन मार्क्स एंट्री के समय गलत विषय या संकाय डाल दिए गए थे, जिसकी वजह से कक्षा 10वीं और 12वीं के एग्जाम फॉर्म भरते वक्त गलत सब्जेक्ट्स दिखाई दे रहे थे। अब बोर्ड ने इन गलतियों को सुधारने की सुविधा शुरू कर दी है।
सब्जेक्ट में करेक्शन के लिए क्या करना होगा
बोर्ड के आज जारी आदेश के अनुसार, 21 दिसंबर 2025 तक 500 रुपये प्रति विषय के जुर्माने के साथ ऑनलाइन सुधार किया जा सकेगा। सुधार के लिए स्कूल को MP Online पोर्टल पर छात्र की कक्षा 11वीं की मूल मार्कशीट और एक घोषणा-पत्र (डिक्लेरेशन) अपलोड करना जरूरी होगा। इसमें साफ लिखना होगा कि छात्र ने कक्षा 11वीं में इन्हीं विषयों का अध्ययन किया था और इन्हीं की मार्कशीट जारी की गई थी।
बोर्ड ने सख्त चेतावनी भी दी है - अगर कोई स्कूल झूठे दस्तावेज अपलोड करके विषय बदलवाता पकड़ा गया तो:
- सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
- प्रायवेट स्कूल की संबद्धता तुरंत खत्म कर दी जाएगी।
साथ ही बोर्ड ने सभी स्कूलों को हिदायत दी है कि इस साल कक्षा 9वीं और 11वीं के विषय ऑनलाइन भरते वक्त बहुत सावधानी बरतें, क्योंकि अगले साल से ऐसी किसी भी गलती के लिए सुधार की कोई सुविधा नहीं दी जाएगी और दोषी स्कूल-प्रिंसिपल पर सख्त कार्रवाई होगी।
इसी विषय से जुड़ी पिछली खबर
11 जून 2025 को ही बोर्ड ने सत्र 2025-26 के लिए परीक्षा गाइडलाइन जारी की थी, जिसमें साफ कहा गया था कि कक्षा 9वीं में जो विषय लिए हैं वही 10वीं में और कक्षा 11वीं में जो लिए हैं वही 12वीं में लिए जा सकेंगे। अब उसी गाइडलाइन के तहत गलती सुधार की यह विशेष सुविधा दी गई है।
.webp)