भोपाल/ओरछा, 7 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक नगरी ओरछा को अब विश्वस्तरीय पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में तेजी से काम शुरू हो गया है। रविवार को मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन ने ओरछा का दौरा किया और कई महत्वपूर्ण निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी प्रोजेक्ट समय पर और हाई क्वालिटी के साथ पूरे हों।
मुख्य सचिव ने सबसे बड़ी बात कही कि ओरछा के आर्थिक और सामाजिक विकास को ध्यान में रखते हुए एक इंटीग्रेटेड मास्टर प्लान तैयार किया जाए। इसके साथ ही आर्कियोलॉजिकल पार्क, जुझार महल, जहांगीर महल, राय प्रवीण महल, कंचना घाट और बेतवा नदी पर बन रहे नए ब्रिज के काम को जल्द पूरा करने के आदेश दिए।
श्री जैन ने वेंडर जोन को इस तरह डिजाइन करने को कहा जिससे पर्यटकों को आने-जाने में कोई दिक्कत न हो। खजुराहो महोत्सव की तर्ज पर बुंदेलखंड सांस्कृतिक महोत्सव आयोजित करने की भी योजना बनाने को कहा गया है। उन्होंने साफ निर्देश दिए कि PPP मोड के प्रोजेक्ट्स में स्थानीय लोगों को जरूर जोड़ा जाए ताकि उन्हें रोजगार मिले। कंचना घाट का पिंक टॉयलेट सेल्फ हेल्प ग्रुप को सौंपने के भी आदेश दिए।
पर्यटक सुविधाओं को बढ़ाने के लिए शहर की सभी होटलों की स्टार रेटिंग कराने, जुझार सिंह महल को बुंदेलखंड सांस्कृतिक केंद्र की तरह विकसित करने, एडवेंचर स्पोर्ट्स को प्रमोट करने और बुंदेली कला, पेंटिंग, टेराकोटा प्रोडक्ट्स की ऑनलाइन ब्रांडिंग व सेलिंग शुरू करने के निर्देश भी मुख्य सचिव ने दिए।
अतिरिक्त जानकारी: हाल ही में मध्य प्रदेश टूरिज्म ने ओरछा को UNESCO विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के लिए फिर से प्रयास तेज कर दिए हैं। साथ ही राम राजा मंदिर को लेकर चल रहा “राम वन गमन पथ” प्रोजेक्ट भी तेजी से आगे बढ़ रहा है, जिससे आने वाले समय में ओरछा में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आने की उम्मीद है।
.webp)
.webp)

.webp)