BHOPAL NEWS: शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक जाम, ऐशबाग में 5 घंटे तक लोग फंसे रहे, पुलिस कहीं नजर नहीं आई

भोपाल, 7 दिसंबर 2025
: भोपाल के ऐशबाग, भारत टॉकीज, सेंट्रल लाइब्रेरी और जहांगीराबाद वाले रूट पर आज दोपहर से भारी ट्रैफिक जाम लग गया। एमपी नगर, 10 नंबर मार्केट और बोर्ड ऑफिस स्क्वायर पर भी सुबह से जाम की शिकायतें आई थीं। करीब 5 घंटे तक हालात सामान्य नहीं हुए। सबसे बड़ी बात यह रही कि इतने बड़े जाम में ट्रैफिक पुलिस या स्थानीय थाने का कोई जवान नजर नहीं आया।

ठंड के मौसम में लोग गर्मी से पसीना-पसीना हो रहे थे

जाम की शुरुआत दोपहर करीब 1 बजे के बाद हुई और देखते-देखते भारत टॉकीज पुल, बाग उमराव दूल्हा ब्रिज, जिंसी रोड, बरखेड़ी रोड और ऐशबाग थाने के आसपास गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। गाड़ियां इंच-इंच करके आगे बढ़ रही थीं। स्कूटी, कार, ऑटो सब एक साथ फंस गए थे। लोग गर्मी से परेशान, पसीना-पसीना हो रहे थे और चेहरों पर थकान साफ दिख रही थी।

पब्लिक में सबसे ज्यादा गुस्सा इस बात का था कि...

लोगों ने बताया कि कई जगह तो गाड़ियां आपस में रगड़ खा गईं, ड्राइवर आपस में बहस करने लगे और कुछ जगह तो हाथापाई तक की नौबत आ गई। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया तब जाकर बात बनी। सबसे ज्यादा गुस्सा इस बात का था कि इतना बड़ा जाम होने के बावजूद न ट्रैफिक पुलिस आई और न ही ऐशबाग थाने से कोई मदद मिली।

पुलिस ने बताया नहीं जाम क्यों लग गया था

अभी तक प्रशासन की तरफ से जाम की वजह स्पष्ट नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि रविवार की छुट्टी होने की वजह से बाजार में भीड़ ज्यादा थी और कुछ निर्माण कार्य भी चल रहे थे, शायद यही कारण रहा।

अतिरिक्त जानकारीः आज सुबह से ही भोपाल के कई इलाकों में ट्रैफिक दबाव ज्यादा बना हुआ है। एमपी नगर, 10 नंबर मार्केट और बोर्ड ऑफिस स्क्वायर पर भी सुबह से जाम की शिकायतें आई थीं। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक भोपाल में तेज गर्मी का अलर्ट भी जारी किया है, ऐसे में बाहर निकलने से पहले रूट जरूर चेक कर लें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!