भोपाल, 24 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश सरकार के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि, मध्य प्रदेश में संचालित उचित मूल्य की दुकानों को अमेरिका आदि विकसित देशों की तरह कम्युनिटी स्टोर बनाया जाएगा। इन दुकानों का नाम "मुख्यमंत्री पोषण मार्ट" रखा जाएगा। श्री राजपूत मध्य प्रदेश सरकार के 2 साल पूरे होने पर अपने डिपार्टमेंट की सफलताओं और भविष्य की योजनाओं के बारे में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
राशन की दुकानों पर जनरल स्टोर की तरह सभी सामान मिलेगा
मध्य प्रदेश में राशन की दुकानों पर किराना और जनरल स्टोर की तरह जरूरत की हर सामग्री मिलेगी। मप्र के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि मध्यप्रदेश में पहली बार राशन दुकानों को ‘मुख्यमंत्री पोषण मार्ट’ के रूप में विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है। अभी तक प्रदेश की राशन दुकानों में केवल गेहूं, चावल, शक्कर जैसी सीमित सामग्री ही उपलब्ध रहती है, लेकिन सरकार का उद्देश्य इस व्यवस्था को और व्यापक व उपयोगी बनाना है।
राशन दुकान पर जरूरत का हर सामान मिले
मंत्री ने बताया कि सरकार का विचार है कि राशन दुकानों पर किराने और जनरल स्टोर से जुड़ी आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध कराई जाएं, ठीक उसी तरह जैसे विकसित देशों में कम्युनिटी स्टोर या सोशल स्टोर की व्यवस्था होती है। इससे हितग्राहियों को रोजमर्रा की जरूरत का सामान एक ही स्थान पर मिल सकेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पोषण मार्ट के रूप में विकसित होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सबसे अधिक लाभ होगा। गांव-गांव में रहने वाले नागरिकों को छोटी-छोटी जरूरतों के लिए अलग-अलग दुकानों या दूर के बाजारों तक नहीं जाना पड़ेगा। राशन के साथ-साथ अन्य जरूरी वस्तुएं भी एक ही जगह मिलने से समय, पैसा और श्रम तीनों की बचत होगी।
मंत्री के अनुसार, इस योजना से न केवल हितग्राहियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि राशन दुकानदारों की आय भी बढ़ेगी, जिससे पूरी सार्वजनिक वितरण प्रणाली अधिक मजबूत और टिकाऊ बन सकेगी। सरकार इसे चरणबद्ध तरीके से लागू करने की तैयारी कर रही है।
.webp)