भोपाल, 21 दिसंबर 2025: मध्यप्रदेश में सर्दी ने अब पूरी तरह अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है। घना कोहरा और कंपकंपाती ठंड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर रखा है। प्रदेश में पहली बार तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। कोहरे के कारण एक्सीडेंट में मौत की खबरें आने लगी है। दिल्ली की तरफ से आने वाली ट्रेन आधा घंटा से लेकर 8 घंटे तक लेट चल रही है।
शहडोल जिले के कल्याणपुर में सबसे कम तापमान, इंदौर-भोपाल भी ठंडे
शहडोल जिले के कल्याणपुर में इस सीजन का सबसे कम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में पहली बार पारे को 3 डिग्री से नीचे ले गया। उमरिया, अमरकंटक, पचमढ़ी जैसे इलाकों में भी पारा 5 से 6 डिग्री के आसपास घूम रहा है। बड़े शहरों में इंदौर सबसे ठंडा रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री तक गिर गया, जबकि भोपाल में 6.2 और ग्वालियर में 7.5 डिग्री दर्ज हुआ।
कोहरा: दतिया में नेशनल हाईवे-44 पर एक्सीडेंट में एक की मौत पांच गंभीर
कोहरे का असर सबसे ज्यादा सड़कों और ट्रांसपोर्ट पर पड़ रहा है। दतिया में नेशनल हाईवे-44 पर चिरुला थाना क्षेत्र में शनिवार रात घने कोहरे की वजह से भयानक हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर बाइक कंटेनर में जा घुसी और पीछे से कार भी कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कोहरे में विजिबिलिटी जीरो होने से ड्राइवर को आगे चलता कंटेनर ही नहीं दिखा। ऐसे हादसे अब आम हो रहे हैं, क्योंकि रीवा जैसे इलाकों में सुबह विजिबिलिटी सिर्फ 50 मीटर रह गई है।
मालवा, झेलम, शताब्दी, सचखंड, पंजाब मेल 6 से 8 घंटे लेट
ट्रेन और फ्लाइट्स का भी बुरा हाल है। दिल्ली की तरफ से आने वाली ट्रेनें सबसे ज्यादा प्रभावित हैं, क्योंकि उत्तर भारत में भी कोहरा छाया हुआ है। मालवा एक्सप्रेस, झेलम, शताब्दी, सचखंड, पंजाब मेल जैसी ट्रेनें 6 से 8 घंटे तक लेट चल रही हैं। भोपाल और इंदौर से कई फ्लाइट्स डिले या कैंसल हो रही हैं। 16 दिसंबर से कोहरे का असर शुरू हुआ और अब ये रोजाना 20 से ज्यादा ट्रेनों को प्रभावित कर रहा है।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान - ग्वालियर में कोल्ड डे
ग्वालियर में तो रविवार को कोल्ड डे घोषित कर दिया गया। यहां अधिकतम तापमान सामान्य से 6.8 डिग्री कम 18.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने कई जिलों जैसे ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, टीकमगढ़, छतरपुर, रीवा, सतना, शहडोल, उमरिया में घने कोहरे की चेतावनी दी है। भोपाल, देवास, सीहोर जैसे इलाकों में मध्यम कोहरा रहा, जहां विजिबिलिटी 2-4 किलोमीटर तक सीमित हो गई।
मौसम विभाग की एडवाइजरी
मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है कि अनावश्यक यात्रा न करें, ड्राइविंग करें तो फॉग लाइट ऑन रखें और स्पीड कम रखें। ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें, विटामिन सी वाली चीजें खाएं और मास्क लगाकर प्रदूषण से बचें। किसानों को फसलों में नमी से होने वाले रोगों का ध्यान रखने को कहा गया है।
जेट स्ट्रीम 194 किलोमीटर प्रति घंटे
जेट स्ट्रीम की रफ्तार भी इस ठंड को बढ़ा रही है। उत्तर भारत में जेट स्ट्रीम 194 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चल रही है, जो ठंडी हवाओं को एमपी तक ला रही है।
ताजा अपडेट्स के मुताबिक, 21 दिसंबर 2025 को भी प्रदेश में कोल्ड वेव और डेंस फॉग का असर जारी है। कई जगहों पर फ्लाइट्स कैंसल हुईं और ट्रेनें घंटों लेट रहीं। आईएमडी ने वेस्टर्न डिस्टर्बेंस की वजह से ठंड बढ़ने की बात कही है, जो आने वाले दिनों में और सितम ढा सकता है। सावधानी बरतें, गर्म रहें और सुरक्षित यात्रा करें।
.webp)