e-Attendance के खिलाफ शिक्षकों के संयुक्त मोर्चा ने ज्ञापन सौंपा

धार, 21 दिसंबर 2025
: जिले में शिक्षकों ने एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद की है। राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव के नेतृत्व में पूरे प्रदेश के जिलों में चल रहे इस आंदोलन का हिस्सा बनते हुए धार जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी ने शिक्षकों की टीम के साथ मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन कलेक्टर महोदय के अधिकृत तहसीलदार श्री आशीष राठौर को दिया गया।

शिक्षकों की मुख्य मांग 

शिक्षकों की मुख्य मांग है कि ई-अटेंडेंस सिस्टम, जो काफी अव्यावहारिक और अपमानजनक लग रहा है, उसे पूरी तरह बंद किया जाए। साथ ही नियुक्ति की तारीख से ही वरिष्ठता देने की पुरानी मांग को भी जोर-शोर से उठाया गया। संयुक्त मोर्चा की ओर से यह ज्ञापन सौंपा गया और इसका वाचन खुद जिला अध्यक्ष देवेंद्र सोलंकी ने किया। इसके अलावा स्थानीय स्तर की कुछ अन्य समस्याओं को लेकर भी अलग से एक ज्ञापन दिया गया।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह सोलंकी के साथ टीडब्ल्यूटीए जिला अध्यक्ष शैलेश मालवीय, शिरीन कुरैशी, योगेंद्र जी पांडे, जीवन मकवाना, मनीष शुक्ला, अंसार खान, चेतन पुराणिक, प्रमोद पांडे, अनिल पाटीदार प्रमुख थे। संयुक्त मोर्चा धार ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र कुमार जायसवाल, गौरव निगवाल, राज पारगी, योगेश राठौर, विजय भावसार, धर्मेंद्र वर्मा, नीता नामदेव, दीपिका खेड़े, अर्चना नगर, मीना राठौर, ललिता चौहान, दिव्यांशु मिश्रा, अजय पटेल, कमल खुम्बकर, विक्रम भीलवाड़े, कमलेश गावड़, अनिल जाट और अन्य दलों के पदाधिकारी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम का आभार शैलेश मालवीय ने व्यक्त किया।

मध्य प्रदेश में शिक्षकों का ई-अटेंडेंस सिस्टम को लेकर विरोध लंबे समय से चल रहा है। जुलाई 2025 से "हमारे शिक्षक" ऐप के जरिए अनिवार्य ई-अटेंडेंस लागू होने के बाद कई जिलों जैसे ग्वालियर, छिंदवाड़ा, बालाघाट, उमरिया और इंदौर में शिक्षकों ने रैलियां निकालीं, हड़ताल की और ज्ञापन सौंपे। शिक्षक संगठनों का कहना है कि यह व्यवस्था तकनीकी दिक्कतों, नेटवर्क समस्या और शिक्षकों की गरिमा पर असर डालने वाली है। मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा, जहां कुछ याचिकाएं खारिज हुईं, लेकिन विवाद अब भी जारी है। दिसंबर 2025 तक भी कुछ जिलों में सैलरी रोकने की धमकी के खिलाफ विरोध देखने को मिल रहा है। वरिष्ठता की मांग भी पुरानी है, जो समय-समय पर उठती रहती है। 
रिपोर्ट: योगेंद्र कुमार जायसवाल, एनएमओपीएस संघ/एमपी/धार संयुक्त मोर्चा ब्लॉक अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!