भोपाल, 5 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश में ITI को पूरी तरह आधुनिक और industry-oriented बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। आज मुख्य सचिव श्री अनुराग जैन की अध्यक्षता में मंत्रालय में PM SETU (प्रधानमंत्री स्किलिंग एंड एम्प्लॉयबिलिटी ट्रांसफॉर्मेशन थ्रू अपग्रेडेड ITI) की राज्य स्तरीय संचालन समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई।
मध्य प्रदेश में 10 ITI HUB बनेंगे
मुख्य सचिव ने साफ निर्देश दिए कि प्रदेश में 10 हब चयन करते समय सभी संभागीय मुख्यालयों को जरूर शामिल किया जाए और कोई भी आकांक्षी जिला (aspirational district) इससे बाहर न रहे। तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग अब औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग और वित्त विभाग के साथ मिलकर हब और स्पोक मॉडल का प्रस्ताव जल्द तैयार करेगा।
KNOWLEDGE: हब और स्पोक मॉडल से क्या तात्पर्य है
हब (Hub) का मतलब यहाँ एक बड़ा, आधुनिक और पूरी तरह अपग्रेडेड ITI होता है, जो अपने आस-पास के कई छोटे-पुराने ITI को गाइड करेगा, ट्रेनिंग देगा और संसाधन शेयर करेगा। स्पोक वो छोटे ITI होते हैं जो हब से जुड़ते हैं और हब की ताकत का फायदा लेते हैं।
बैठक में यह भी तय हुआ कि अब से ITI के विशेषज्ञों को भी राज्य स्तरीय समिति में शामिल किया जाएगा ताकि प्रस्ताव ज्यादा व्यावहारिक और जमीन से जुड़ा हो। चर्चा के दौरान हब-क्लस्टर मॉडल, हर ITI में होने वाले निवेश की राशि, योजना को लागू करने वाली एजेंसी की भूमिका और राज्य समिति के दायित्वों पर विस्तार से बात हुई।
बैठक में वित्त, MSME, स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, जनजातीय कार्य, अनुसूचित जाति कल्याण, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय विकास, श्रम विभाग के सचिव-प्रमुख सचिव स्तर के अधिकारी और भोपाल के क्षेत्रीय कौशल विकास निदेशक मौजूद रहे।
संक्षेप में कहें तो मध्य प्रदेश अब अपने सभी ITI को पुराने ढर्रे से निकालकर हब एंड स्पोक मॉडल के जरिए world-class स्किल सेंटर बनाने जा रहा है, जिसमें industry की जरूरतों को सबसे ऊपर रखा जाएगा।
अतिरिक्त जानकारी: केंद्र सरकार ने PM SETU योजना के तहत पूरे देश में 100 HUB ITI और बाकी को स्पोक बनाने का लक्ष्य रखा है। मध्य प्रदेश पहले से ही कौशल विकास के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और पिछले दो साल में 300 से ज्यादा ITI को अपग्रेड किया जा चुका है। रिपोर्ट: राजेश बैन, एडिटिंग: उपदेश अवस्थी।
.webp)