नई दिल्ली, 18 दिसंबर 2025: आज बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के भाजपा सांसदों के समूह ने संसद भवन में केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की। इस समूह में खजुराहो सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णु दत्त शर्मा सहित कई सांसद उपस्थित रहे। यहां उल्लेख करना जरूरी है कि कुछ दिनों पहले केंद्रीय कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी सांसदों को अपने घर खाने पर बुलाया था।
बैठक का एजेंडा: राजनीतिक परिदृश्य, सिंधिया ने प्रतिबद्धता दोहराई
सांसदों के समूह में राज्यमंत्री दुर्गादास उइके, खजुराहो सांसद वी.डी. शर्मा, भोपाल सांसद आलोक शर्मा, सीधी सांसद राजेश मिश्रा, दमोह सांसद राहुल लोधी, उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया एवं जबलपुर सांसद आशीष दुबे शामिल रहे। श्री सिंधिया के ऑफिस से बताया गया है कि, बैठक में प्रदेश के समग्र राजनीतिक परिदृश्य, केंद्र एवं राज्य के बीच बेहतर समन्वय के माध्यम से विकास कार्यों को गति देने, संसदीय क्षेत्रों की प्राथमिक आवश्यकताओं तथा संगठन को और अधिक मजबूत करने जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी जनप्रतिनिधियों से संवाद करते हुए जनसेवा, सुशासन और संतुलित क्षेत्रीय विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
3 पॉइंट्स जिन पर ध्यान दिया जाना चाहिए
यह जानकारी श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मीडिया सेल से भेजी गई है इसलिए यह तो स्पष्ट हो जाता है कि किसी भी प्रकार का गॉसिप नहीं है और इस जानकारी का प्रत्येक शब्द सोच समझ कर लिखा गया है। इस पूरे घटनाक्रम में 3 पॉइंट से जिन पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
1. सभी सांसद श्री विष्णु दत्त शर्मा के नेतृत्व में मिले।
2. मध्य प्रदेश के समग्र राजनीतिक प्रदर्शन पर चर्चा हुई।
3. श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।
यदि इन तीनों बिंदुओं पर पूर्व के घटनाक्रमों को ध्यान में रखते हुए विचार किया तो उन सभी प्रश्नों के उत्तर मिल जाएंगे, जो आप जानना चाहते हैं और मैं नहीं लिखे। कुछ बातें आपको चित्र में मौजूद चेहरों को देखकर समझ में आ जाएंगी - उपदेश अवस्थी।
.webp)
.webp)
