भोपाल, 20 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश में सर्दी का सितम शुरू हो गया है। घने कोहरे ने उत्तरी हिस्से को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया है। ग्वालियर-चंबल, रीवा, सागर और जबलपुर-शहडोल जैसे संभागों के करीब 20 जिलों में विजिबिलिटी महज 50 मीटर तक गिर गई है, मतलब सड़क पर आगे कुछ दिखना मुश्किल हो रहा है। लोग सुबह-सुबह घर से निकलते हैं तो लगता है जैसे सफेद चादर ओढ़ ली हो पूरी धरती ने। ठंड भी इतनी बढ़ गई है कि हड्डियां कंपकंपा रही हैं, और इस कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट हो रही हैं, फ्लाइट्स प्रभावित हैं, हाईवे पर गाड़ियां रेंग रही हैं।
ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी: ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग IMD ने अलर्ट जारी कर दिया है, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जहां कोहरा बहुत घना रहेगा, और कुछ में येलो अलर्ट। खासकर ग्वालियर, भिंड, मुरैना, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी जैसे जिलों में ऑरेंज अलर्ट है, जबकि अन्य जगहों पर येलो। ड्राइवर भाइयों से गुजारिश है कि फॉग लाइट्स जलाकर रखें, स्पीड कम रखें, नहीं तो एक्सीडेंट का खतरा है। ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनें, खासकर बच्चे और बुजुर्ग ध्यान रखें।
न्यू ईयर पार्टी और ट्रैवल प्लान करने वालों के लिए वेदर अलर्ट
यह स्थिति आगे भी जारी रहने की संभावना है, क्योंकि उत्तर भारत में कोल्ड वेव और फॉग का दौर चल रहा है। दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में भी घना कोहरा छाया हुआ है, और IMD ने वहां भी ऑरेंज अलर्ट दिए हैं। मध्य प्रदेश के अलावा छत्तीसगढ़, बिहार, उत्तराखंड में भी फॉग और कोल्ड वेव की चेतावनी है। कुछ जगहों पर ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं, फ्लाइट्स डिले हो रही हैं। अगर आप ट्रैवल प्लान कर रहे हैं तो पहले चेक कर लें। सर्दी का यह कहर अभी कुछ दिन और रहेगा, लेकिन बाद में वेस्टर्न डिस्टर्बेंस आने से मौसम बदल सकता है। तब तक सावधानी बरतें, गर्म रहें।
.webp)