JEE Main, NEET और NTA परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खबर: परीक्षा में प्रवेश के लिए नई तैयारी करें

नई दिल्ली, 26 दिसंबर 2025:
भारत की सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षाओं जैसे जेईई मेन (JEE Main) और नीट (NEET) में अब छात्रों की पहचान के लिए टेक्नोलॉजी परिवर्तन किया जा रहा है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 2026 से इस सिस्टम को लागू करने जा रही है, ताकि पेपर लीक, नकल और किसी दूसरे के जगह पर परीक्षा देने जैसे मामलों पर पूरी तरह रोक लग सके। यह कदम उन मेहनती छात्रों के लिए बड़ा राहत भरा है, जिनकी सालों की तैयारी अक्सर ऐसे गड़बड़ी के कारण प्रभावित होती है।

फर्जी उम्मीदवारों का खेल अब नहीं चलेगा

पिछले कुछ समय से सॉल्वर गैंग या फर्जी अभ्यर्थी, असली छात्र की जगह परीक्षा दे रहे हैं। कई बार पकड़े जा चुके हैं लेकिन उसके बाद भी अपराधियों के प्रयास लगातार जानी है और इस बात की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि वह सफल भी होते होंगे। लेकिन अब इनको रोकने के लिए सिस्टम को बदला जा रहा है। आधार कार्ड पर आधारित फेस ऑथेंटिकेशन सिस्टम से छात्र का चेहरा रियल टाइम में मैच किया जाएगा। अगर मैच नहीं हुआ तो परीक्षा में एंट्री नहीं मिलेगी। इससे परीक्षा प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित और पारदर्शी हो जाएगी, और सच्चे छात्रों को उनका हक मिल सकेगा।

दिल्ली में हुआ ट्रायल - सफल

NTA के अधिकारियों के मुताबिक, इस साल मई 2025 में NEE-UG परीक्षा के दौरान दिल्ली के चुनिंदा केंद्रों पर यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने इसका पायलट प्रोजेक्ट चलाया था। यह प्रूफ ऑफ कॉन्सेप्ट काफी सफल रहा, और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने भी इसके आगे इस्तेमाल की हरी झंडी दे दी। अब जनवरी 2026 से JEE Main से शुरू होकर सभी बड़ी परीक्षाओं में यह अनिवार्य होगा। साथ ही एप्लीकेशन भरते समय लाइव फोटो कैप्चर भी जरूरी किया जा रहा है।

Radhakrishnan Committee recommendations

यह बदलाव राधाकृष्णन कमिटी की सिफारिशों पर आधारित है, जो पिछले साल NEET 2024 में हुई गड़बड़ियों के बाद गठित हुई थी। बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन और फेस रिकग्निशन जैसी आधुनिक तकनीकों से परीक्षा केंद्रों पर मैन्युअल गलतियों की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। शिक्षाविदों का मानना है कि इससे न केवल नकल रुकेगी, बल्कि परीक्षा की विश्वसनीयता भी बढ़ेगी, और छात्रों का भरोसा मजबूत होगा।

फेस रिकग्निशन के लिए स्टूडेंट्स को क्या तैयारी करनी होगी

NTA के नए फेस रिकग्निशन और बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन सिस्टम के लिए छात्रों को कुछ जरूरी तैयारी खुद करनी होगी, ताकि आवेदन से लेकर परीक्षा केंद्र तक कोई दिक्कत न आए। यह बदलाव मुख्य रूप से आधार कार्ड पर आधारित है, इसलिए सबसे महत्वपूर्ण काम यही है कि आपका आधार पूरी तरह अपडेट और सही हो। आइए स्टेप बाय स्टेप समझते हैं कि क्या करना है।

सबसे पहले आधार कार्ड चेक करें और अपडेट करवाएं  

NTA अब आवेदन के समय आधार से सीधे नाम, जन्मतिथि, फोटो, पता और अन्य डिटेल्स लेगा। इसलिए:  
- आपकी आधार फोटो लेटेस्ट होनी चाहिए, जो आपके मौजूदा लुक से मैच करे। अगर पुरानी फोटो है (जैसे बचपन की) तो मैच नहीं होगा और वेरिफिकेशन फेल हो सकता है।  
- नाम, डेट ऑफ बर्थ और पिता का नाम बिल्कुल क्लास 10 के सर्टिफिकेट से मिलना चाहिए।  
- अगर कोई गड़बड़ी है तो निकटतम आधार सेंटर पर जाकर अपडेट करवाएं। NTA ने पहले ही सलाह दी है कि रजिस्ट्रेशन से पहले यह काम कर लें।  

आवेदन के दौरान लाइव फोटो कैप्चर के समय ध्यान दें 

2026 से जेईई मेन (जनवरी सेशन से शुरू) और नीट में आवेदन भरते समय लाइव फोटोग्राफ खिंचवाना अनिवार्य होता है। यह कैमरे से रियल टाइम में होगा, इसलिए अच्छी लाइटिंग वाली जगह पर बैठें और क्लियर फोटो आए। यह फोटो बाद में परीक्षा केंद्र पर फेस रिकग्निशन से मैच की जाएगी।  

परीक्षा केंद्र पर क्या होगा

एग्जाम डे पर आधार डेटा और लाइव फोटो से आपका चेहरा मैच किया जाएगा। मैच नहीं हुआ तो एंट्री नहीं मिलेगी। इसलिए दाढ़ी, हेयरस्टाइल या चश्मा अगर बहुत बदल गया है तो ध्यान रखें कि आधार फोटो से बहुत अलग न लगे। हालांकि छोटे-मोटे बदलावों के लिए सिस्टम फ्लेक्सिबल होता है, लेकिन बेहतर है कि फोटो अपडेट ही रखें।  

अतिरिक्त टिप्स  
- अगर आप PwD या किसी कैटेगरी में हैं तो UDID या कैटेगरी सर्टिफिकेट भी अपडेट रखें।  
- NTA जल्द ही डिटेल्ड गाइडलाइंस जारी करेगा।  
- यह सब इसलिए है ताकि फर्जीवाड़ा रुके और मेहनती छात्रों को न्याय मिले। थोड़ी सी तैयारी से आप बिना टेंशन के फोकस अपनी पढ़ाई पर कर सकते हैं।  
रिपोर्ट: कुमार केशव (असिस्टेंट प्रोफेसर, दिल्ली)।

कृपया इस न्यूज़ को सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें, ताकि सभी विद्यार्थियों और उनके पेरेंट्स को पता चल जाए और वह फेस रिकॉग्निशन सिस्टम के लिए मेंटली प्रिपेयर रहें। कृपया भोपाल समाचार को सोशल मीडिया पर फॉलो करें ताकि ऐसी महत्वपूर्ण अपडेट्स सबसे पहले आपको मिलें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!