JABALPUR NEWS: सिहोरा में दिनदहाड़े युवा नेता की गोली मारकर हत्या, CCTV वीडियो वायरल, हिस्ट्रीशीटर पर शक

सिहोरा (जबलपुर), 11 दिसंबर 2025
: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के सिहोरा में गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाइक पर जा रहे एक युवा नेता को दो बदमाशों ने रोक लिया और भागने पर उसका पीछा करके सिर से सटाकर तीन गोलियां मार दीं। पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मृतक की पहचान धर्मेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ चिंटू (45 वर्ष) के रूप में हुई है। वह सिहोरा क्षेत्र के रहने वाले थे और कुछ समय पहले नगर पालिका पार्षद का चुनाव भी लड़ चुके थे। घटना खितौला थाना क्षेत्र के बारीबहु स्टेडियम के पास हुई। हमलावर मोटरसाइकिल पर आए थे और गोली मारने के बाद इसी बाइक से फरार हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धर्मेंद्र बाइक पर कहीं जा रहे थे। तभी दो लोग बाइक से आए और उन्हें रोक लिया। धर्मेंद्र जैसे ही भागे, बदमाशों ने पीछा किया। एक ने उन्हें पकड़कर सड़क पर पटक दिया और दूसरे ने पिस्तौल सटा कर लगातार तीन फायर झोंक दिए। गोली लगते ही धर्मेंद्र वहीं ढेर हो गए। स्थानीय लोग उन्हें तुरंत सिहोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अस्सू विश्वकर्मा पर हत्या का शक 

मृतक के छोटे भाई राहुल ठाकुर ने सिहोरा के ही रहने वाले कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अस्सू विश्वकर्मा पर हत्या का शक जताया है। राहुल का कहना है कि चिंटू भैया और अस्सू के बीच काफी समय से रंजिश चल रही थी। कुछ साल पहले भी अस्सू ने उन पर गोली चलाई थी, जिसके बाद FIR हुई और अस्सू को जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद उसने फिर धमकी दी थी कि जान से मार देगा। अस्सू पर मारपीट, लूट, डकैती समेत कई गंभीर मामले दर्ज हैं।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। खितौला पुलिस घटना स्थल के आसपास लगे सभी CCTV फुटेज खंगाल रही है। साथ ही धर्मेंद्र के मोबाइल की कॉल डिटेल्स और लोकेशन भी चेक की जा रही है ताकि हत्यारों तक पहुंचा जा सके। पुलिस ने फिलहाल किसी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन पुरानी रंजिश को ही हत्या की मुख्य वजह माना जा रहा है।

अस्सू विश्वकर्मा पुलिस हिरासत में

ताजा अपडेट: सूत्रों के अनुसार अस्सू विश्वकर्मा को पुलिस हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है। हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!