INDORE में प्रदूषण के कारण हनुमान जी काले पड़ गए, पर्दे में रखना पड़ रहा है

इंदौर, 21 दिसंबर 2025
: प्रदूषण का कहर अब भगवान की मूर्तियों तक पहुंच गया है। जी हां, भूतेश्वर महादेव मंदिर जो पंचकुइयां क्षेत्र में स्थित है, वहां हनुमान जी की प्रतिमा को अब पर्दे में रखना पड़ रहा है। अगर खुला छोड़ दें तो चोला चढ़ाने के ठीक दूसरे दिन ही मूर्ति काली पड़ जाती है। ये हालत बताती है कि pollution कितना खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। सोचिए, जब पत्थर की मूर्तियां ही काली हो रही हैं तो इंसानों का क्या हाल हो रहा होगा।

64 योगिनी माता की मूर्ति का प्लास्टिक से लेमिनेशन किया जा रहा है

मंदिर के पुजारी पंडित यतींद्र तिवारी मुंह पर हाथ रखकर बताते हैं कि उन्हें भी आंखों में जलन होने लगी है। हनुमान जी की तरह 64 योगिनी माता की मूर्ति पर भी प्लास्टिक चढ़ाकर ढंका जा रहा है। पुजारी कहते हैं कि पिछले चार-पांच महीनों से ये problem ज्यादा बढ़ गई है। हफ्ते में दो-तीन बार चोला चढ़ाते थे, लेकिन अब कोई फायदा नहीं। मजबूरी में प्लास्टिक से भगवान को cover करके रखना पड़ रहा है।

इंदौर में आंखों में जलन, सांस की तकलीफ आम हो गई

इसी तरह पीलियाखाल इलाके में स्थित हंसदास मठ में भी महीने भर से यही दिक्कत चल रही है। वहां की मूर्तियां भी प्रदूषण की मार झेल रही हैं। ये सब देखकर मन दुखी हो जाता है कि हमारी clean city इंदौर में air pollution इस कदर बढ़ गया कि देवी-देवताओं की प्रतिमाएं तक सुरक्षित नहीं। लोगों की सेहत तो पहले से ही खतरे में है, आंखों में जलन, सांस की तकलीफ जैसी शिकायतें आम हो गई हैं।

अब समय आ गया है कि pollution के खिलाफ आवाज उठाएं। नाले साफ हों, industries के emissions पर control हो और हम खुद भी vehicle pollution कम करें। नहीं तो ये हालत और बिगड़ती जाएगी।

इंदौर में PM2.5 levels बढ़ जाते हैं

हालांकि इस specific incident पर अभी mainstream media में कोई बड़ी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन इंदौर का AQI इन दिनों moderate से poor के बीच रहता है, खासकर winter में PM2.5 levels बढ़ जाते हैं। शहर की cleanliness तो बेस्ट है, लेकिन air quality पर और ध्यान देने की जरूरत है। उम्मीद है जल्द ही प्रशासन इस ओर कदम उठाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!