इंदौर, 21 दिसंबर 2025: शिक्षा के क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक प्रोफेशनल्स के लिए एक बड़ा अवसर सामने आया है। प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) की इंदौर और राऊ (Indore & Rau) शाखाओं ने विभिन्न शैक्षणिक और प्रशासनिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। स्कूल प्रबंधन ने 'डायनेमिक' और प्रभावशाली उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
दोनों परिसरों (Indore Campus और Rau Campus) के लिए रिक्तियों का विवरण निम्नानुसार है:
शिक्षण स्टाफ (Teaching Staff): इसमें वाइस प्रिंसिपल, हेड मास्टर/मिस्ट्रेस, PGT (अंग्रेजी, भौतिकी, गणित, भूगोल, अकाउंटेंसी), TGT (फ्रेंच, सोशल साइंस, डेटा साइंस, AI) और PRT के पद शामिल हैं।
प्रशिक्षक और कोच (Coaches & Instructors): तैराकी, योग, बैडमिंटन, क्रिकेट, बास्केटबॉल और एथलेटिक्स के लिए कोच की आवश्यकता है। साथ ही संगीत (गायन व वादन), नृत्य (वेस्टर्न/क्लासिकल) और आर्ट एंड क्राफ्ट के निर्देशकों की भी तलाश है।
प्रशासनिक एवं सपोर्ट स्टाफ: असिस्टेंट मैनेजर (HR), एडमिशन काउंसलर, आईटी प्रोफेशनल, रिसेप्शनिस्ट, वेलनेस टीचर और ऑफिस असिस्टेंट जैसे पदों के लिए भर्ती की जा रही है।
पार्ट-टाइम एवं लैब असिस्टेंट: रोबोटिक्स लैब असिस्टेंट, मार्केटिंग एक्सपर्ट और टैक्सेशन एक्सपर्ट जैसे विशेषज्ञ पदों के लिए भी आवेदन खुले हैं।
योग्यता और अनुभव
विज्ञापन के अनुसार, उम्मीदवारों के पास संबंधित विषय में स्नातक/स्नातकोत्तर के साथ B.Ed./ECCE/NTT जैसी डिग्री होनी चाहिए। विशेष रूप से प्री-प्राइमरी और प्राइमरी शिक्षकों के लिए सीबीएसई (CBSE) स्कूलों में 3 से 8 साल का अनुभव रखने वाले और CTET क्वालिफाइड उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन जारी होने के 15 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए विवरणों का उपयोग कर सकते हैं:
कैंपस ईमेल आईडी
DPS इंदौर - hr@dpsindore.org
DPS राऊ - hr@dpsrau.org
अधिक जानकारी के लिए स्कूल के संपर्क नंबरों (इंदौर: 0731-2444401 | राऊ: 0731-4785500) पर संपर्क किया जा सकता है।
.webp)