CUET UG-2026 Advisory: संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2026 उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण सलाह

नई दिल्ली, 27 दिसंबर 2025
: Common University Entrance Test (Undergraduate) 2026 के लिए National Testing Agency (NTA) द्वारा 27 दिसंबर 2025 को Advisory जारी की गई है, जो CUET (UG)-2026 की तैयारी करने वाले छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण सलाह है। 

• परीक्षा का समय और माध्यम: CUET (UG)-2026 की परीक्षा मई 2026 के महीने में आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा भारत और विदेशों में कुल 13 भाषाओं (mediums) में कंडक्ट की जाएगी। इसके जरिए छात्र Central Universities (CUs) और अन्य हिस्सा लेने वाली यूनिवर्सिटीज के Undergraduate Programmes में एडमिशन ले सकेंगे।

• आवेदन फॉर्म और वेबसाइट: ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म NTA की आधिकारिक वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर उपलब्ध कराए जाएंगे।

• कोर्स और सिलेबस की जानकारी: यूनिवर्सिटीज द्वारा ऑफर किए जाने वाले कोर्सेज और प्रोग्राम्स की लिस्ट CUET पोर्टल और संबंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर मौजूद है। ध्यान दें कि यह लिस्ट Dynamic है (यानी इसमें बदलाव हो सकते हैं), इसलिए अपडेट्स चेक करते रहें। परीक्षा का Syllabus भी पोर्टल पर उपलब्ध करा दिया गया है। 

• Aadhaar Authentication (आधार प्रमाणीकरण): फॉर्म भरने की प्रक्रिया को आसान और सटीक बनाने के लिए NTA, UIDAI के माध्यम से Aadhaar Authentication का उपयोग करेगा। इससे छात्र का नाम, जन्म तिथि (DOB), लिंग (Gender), फोटो और पता सीधे आधार डेटा से लिया जाएगा। इसलिए, छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने आधार कार्ड की जानकारी को समय पर और सही तरीके से अपडेट करवा लें।

• माता-पिता का नाम: चूंकि आधार में माता-पिता या गार्जियन का नाम रिकॉर्ड नहीं होता, इसलिए छात्रों को ये डिटेल्स एप्लीकेशन फॉर्म में अलग से (separately) भरनी होंगी।

• नाम में गड़बड़ी (Name Mismatch): यदि किसी छात्र के Aadhaar Card और 10th की मार्कशीट/सर्टिफिकेट में नाम अलग-अलग है, तो फॉर्म भरते समय इस समस्या को हल करने के लिए एक विकल्प (option) दिया जाएगा।

• सहायता: किसी भी मदद के लिए Helpline Number: +91-11-40759000 या ईमेल cuet-ug@nta.ac.in पर संपर्क किया जा सकता है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!