भोपाल, 3 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश का छतरपुर जिला आज की हेडलाइंस में है। यहां कलेक्टर का नोटिस मिलते ही महिला नायब तहसीलदार रितु सिंघई ICU में भर्ती हो गई। इससे पहले ऋतु सिंघई ने ने एक कॉलेज की छात्रा को चांटा मार दिया था। कॉलेज की छात्रा अपनी परीक्षा की तैयारी छोड़कर एक महीने से खाद की लाइन में लगी थी। ऋतु सिंघई का कहना था कि महिलाओं को खाद का टोकन नहीं दिया जाएगा।
5 दिसंबर को परीक्षा, 1 महीने से लाइन में खड़ी है
गुड़िया पटेल एमए थर्ड सेमेस्टर की छात्रा हैं। उन्होंने बताया कि 5 दिसंबर को उनकी परीक्षा है, लेकिन पढ़ाई छोड़कर पिछले एक महीने से खाद के लिए लाइन में लग रही हैं। वे बोलीं, “मैंने मैडम से टोकन मांगा तो पहले कहा कि महिलाओं को टोकन नहीं मिलेगा, सिर्फ मर्दों को मिलेगा। दोबारा पूछा तो थप्पड़ मार दिया।” गुड़िया ने नायब तहसीलदार पर खाद की कालाबाजारी में मिलीभगत और कमीशन लेने का भी गंभीर आरोप लगाया। उनका कहना है कि 15 ट्रक खाद गोदाम में पड़ी है, लेकिन ब्लैक में बेची जा रही है। रात 2 बजे से सैकड़ों महिलाएं लाइन में खड़ी हैं, फिर भी किसी को खाद नहीं मिल रही।
नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई ने कहा: मैंने किसी को थप्पड़ नहीं मारा
नायब तहसीलदार ऋतु सिंघई ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि लोग लाइन नहीं बना रहे, उन पर चढ़ रहे हैं, दुपट्टा खींच रहे हैं, कॉलर पकड़ रहे हैं। वे बोलीं, “महिलाएं जबरन पुरुषों की लाइन में घुस गई थीं, बदतमीजी की, हाथापाई पर उतर आईं। मैंने किसी को थप्पड़ नहीं मारा।” कॉलर पकड़ने के आरोप पर उन्होंने कहा कि किसान को सिर्फ रास्ते से हटाया था।
ऋतु सिंघई को नोटिस: अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने घटना का संज्ञान लेते हुए ऋतु सिंघई को तुरंत नोटिस थमा दिया। नोटिस में साफ लिखा है कि उनका कृत्य मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 का उल्लंघन है और आज ही स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। जवाब संतोषजनक न हुआ तो एकतरफा अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
नोटिस मिलते ही नायब तहसीलदार ICU में भर्ती
नोटिस मिलते ही देर शाम नायब तहसीलदार की तबीयत बिगड़ गई। ब्लड प्रेशर अचानक गिरने से उन्हें जिला अस्पताल के ICU में भर्ती करना पड़ा।
वहीं एसडीएम अखिल राठौर ने मीडिया से बातचीत में व्यवस्था का बचाव किया। उन्होंने कहा कि यूरिया की कमी थी, कल-पर्सों ही माल आया है। अचानक इतने हजार लोग जमा हो गए, उन्हें कंट्रोल करना मुश्किल है। मोबाइल छीने जाने की बात पर बोले कि भीड़ में पता नहीं चलता कौन पत्रकार है, अगर किसी का फोन लिया भी है तो लौटा दिया जाएगा।
पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें थप्पड़ मारते हुए और किसान का कॉलर पकड़ते हुए साफ दिख रहा है।
संबंधित अन्य खबरें
- मंदसौर में नायब तहसीलदार ने किसान को जूता निकालकर पीटा था (2023)
- रीवा में तहसीलदार ने महिला किसान को थप्पड़ मारा, सस्पेंड हुईं (2024)
- बैतूल में खाद वितरण के दौरान अफसर ने किसान को लाठी से पीटा, जांच शुरू (2025)
- शिवपुरी में सोसाइटी मैनेजर ने खाद मांगने पर किसान को चप्पल से मारा, वीडियो वायरल (2025)
.webp)
