BHOPAL SAMACHAR : विधानसभा में भावांतर का मामला गूंजा, किसानों को पैसा नहीं मिल रहा

भोपाल, 1 दिसंबर 2025
: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधानसभा में कई मुद्दे उठाए गए। किसानों के संबंध में चर्चा के प्रस्ताव पर भंवर सिंह शेखावत ने भावांतर योजना का मामला उठाया। उन्होंने दावा किया है कि किसानों को भावांतर योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। 

नियम 139 के तहत प्रदेश के विभिन्न जिलों में अतिवृष्टि से किसानों की फसलें नष्ट होने के संबंध में चर्चा के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और विधायक रामेश्वर शर्मा के प्रस्ताव पर भंवर सिंह शेखावत ने कहा कि भावांतर योजना किसानों को भ्रमित करने वाली योजना है। सोयाबीन की खरीदी नहीं हो रही है।

अतिवृष्टि से हुए नुकसान से किसान परेशान हैं। भावांतर नहीं मिल रहा है जो मॉडल रेट तय हो रहे, उसका पैसा किसानों को नहीं मिल रहा। भावांतर के नाम पर रैली निकालने से कैसे किसानों को पैसा मिल जाएगा। मक्का की फसल खरीदने के लिए व्यवस्था शुरू होनी चाहिए। 

कैलाश विजयवर्गीय: कांग्रेस ने पैसा नहीं दिया था हम तो दे रहे हैं

नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भावांतर योजना कांग्रेस के समय शुरू हुई थी, लेकिन कांग्रेस ने पेमेंट नहीं किया। भाजपा की सरकार में भुगतान हो रहे हैं। इस पर शेखावत ने कहा कि यहां तो वही स्थिति है कि इधर-उधर की बात न कर ये बता कि कारवां लुटा कैसे।

भावांतर योजना: पिछले सप्ताह (24-30 नवंबर 2025) के प्रमुख समाचार 

पिछले सप्ताह भावांतर योजना से सीधे जुड़ी कोई बड़ी ब्रेकिंग न्यूज नहीं थी, लेकिन योजना से संबंधित कुछ अपडेट और किसान मुद्दों पर चर्चा हुई। यहां प्रमुख बिंदु: 
योजना का पंजीकरण बढ़ा: मध्य प्रदेश में भावांतर योजना के तहत किसान पंजीकरण 3 गुना बढ़कर 9.36 लाख हो गया, खासकर सोयाबीन और बाजरा किसानों में। सरकार इसे "किसानों का विश्वास" बता रही है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में डेटा सटीकता पर सवाल उठे।
किसान संगठनों की चेतावनी: भारतीय किसान संघ ने MSP न होने पर नया आंदोलन की धमकी दी, लेकिन भावांतर पर फोकस कम था। 
सोशल मीडिया पर हलचल: X पर 27 नवंबर को एक पोस्ट में मध्य प्रदेश के किसानों के विरोध प्रदर्शन की तस्वीर शेयर हुई, जहां "भावांतर नहीं, MSP चाहिए" के नारे लगे। यह छोटा-मोटा स्थानीय विरोध लगता है, लेकिन बड़े स्तर पर नहीं फैला। 
कुल मिलाकर, पिछले सप्ताह भावांतर योजना पर सकारात्मक अपडेट (पंजीकरण) ज्यादा थे। भावांतर योजना में भुगतान को लेकर ना तो कोई प्रदर्शन हुआ और ना ही X पर किसी ने किसानों को भुगतान नहीं मिलने का मामला उठाया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!