BHOPAL NEWS: मोबाइल लुटेरों की चाल समझिए क्योंकि पुलिस चालान काटने में व्यस्त है

भोपाल, 22 दिसंबर 2025
: क्या कल्पना कर सकते हैं, एक बाइक पर सवार दो लड़के, सिर्फ आधे घंटे के भीतर गोविंदपुरा, बंसल-वन के सामने और टीटी नगर से मोबाइल स्नैकिंग फरार हो गए। खुलासा तो तब हुआ जब आगे चलकर उनका एक्सीडेंट हो गया। ईरानी डेरा के लड़के पूरे शहर में आतंक मचाए हुए हैं। हर शाम मोबाइल लूट की वारदात हो रही है। 

बंसल-वन के सामने लगभग हर रोज मोबाइल लूट की वारदात होती है

डॉ. मोहित सिंह बघेल मूलत: भिंड के रहने वाले हैं। वह शासकीय पशु चिकित्सालय अनूपपुर में डॉक्टर हैं। शनिवार की रात करीब साढ़े 10 बजे वह अपने साथी विशाल के साथ आरकेएमपी से पैदल बंसल-वन की तरफ जा रहे थे। तभी पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने मोहित के साथ से मोबाइल झपट लिया। यहां बताना जरूरी है कि, बंसल-वन के सामने लगभग हर रोज मोबाइल लूट की वारदात होती है। क्योंकि रेलवे स्टेशन से बाहर के लोग निकल कर आते हैं। लोकल भोपाल की नहीं होते। यात्रा की थकान होती है। अक्सर पैदल होते हैं और उनका कोई साथी नहीं होता। यह सबसे आसान शिकार होते हैं, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं हुआ।

इस बार बदमाशों का पीछा किया गया

वारदात को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों का पीछा किया गया तो उनकी तेज रफ्तार स्पोर्टस बाइक डीबी मॉल के सामने एक गाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में दोनों लुटेरों को चोटें आईं हैं। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना में डॉ. मोहित भी गिरने के कारण घायल हो गए। पुलिस ने डॉ. बघेल की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज किया फिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। हबीबगंज पुलिस के मुताबिक दोनों लुटेरे ईरानी डेरा में रहते हैं। पूछताछ में उन्होंने पुलिस को बताया कि वह महंगे मोबाइल लूटकर मुंबई भेजते हैं, जहां से उन्हें दुबई भेजा जाता है। (इस स्टेटमेंट के साथ पुलिस ने क्लियर कर दिया कि इन दोनों ने आज से पहले जितने भी मोबाइल लूट लिए थे, वह अब वापस नहीं मिलेंगे।)

भोपाल पुलिस क्या करती है, पकड़ती क्यों नहीं

पुलिस ने रविवार को दिन भर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। शहर के 25 स्थानों पर हेलमेट न पहनने, वाहन बीमा और रॉन्ग साइड वाहन चलाने सहित नियमों की जांच की गई। इस दौरान कुल 310 चालान किए गए और 1,67,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया। इनमें 5 चालान रॉन्ग साइड वाहन चलाने और 195 दोपहिया वाहन चालकों के हेलमेट न पहनने पर किए गए।

इस प्रकार राजधानी पुलिस दिनभर वाहन चेकिंग अभियान चलाती है। शाम होते-होते थक जाती और घर चली जाती है। सूर्यास्त के बाद बिना नंबर की बाइक, स्कूटी पर फर्राटा भरने वाले अपराधियों के लिए कोई चेकिंग अभियान नहीं चलाया जाता है। रात 10 बजे के बाद पुलिस बाजार तो बंद करवा देती है, लेकिन लुटेरों का बाजार इसी दौरान चालू रहता है। जब पुलिस नाइट ड्यूटी पर आती है, तब तक मोबाइल लुटेरे खुले आम अपराध को अंजाम देते रहते हैं। 

एक मामले में पुलिस बिल्कुल चुस्त है। भोपाल की पुलिस मोबाइल लूट की शिकायत तत्काल दर्ज करती है। एक आरक्षक इस तरह के मामले दर्ज करने के लिए बिल्कुल इसी समय थाने में बैठा रहता है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!