भोपाल, 20 दिसंबर 2025: किराने की दुकान चला कर परिवार का भरण भूषण करने वाले 55 वर्षीय व्यक्ति की डेड बॉडी रेलवे ट्रैक पर मिली। 2 दिन पहले वह घर से अचानक लापता हो गए थे। पुलिस ने गुमशुदगी तो दर्ज कर ली थी लेकिन तलाश नहीं किया। दो दिन बाद उनकी डेड बॉडी मिली है।
गुरुवार शाम को घर से बिना बताए निकले थे
पुलिस के मुताबिक मोहन सिंह लोधी (55) पुत्र बिट्टूलाल निवासी खामखेड़ा थाना छोला मंदिर किराना दुकान का संचालन करते थे। उनकी तीन बेटी और एक बेटा है। गुरुवार शाम को घर से बिना बताए निकले थे। इसके बाद से ही नहीं लौटे। काफी तलाशने के बाद भी जब नहीं मिले तो थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
दुखी पिता ने शनिवार को सुसाइड किया
मृतक के भाई लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम को भाई बिन बताए घर से निकले इसके बाद नहीं लौटे। कई कॉल करने पर भी उन्होंने कॉल पिक नहीं किया। तब थाने में शिकायत की। शुक्रवार दिन भर तलाशने के बाद भी कुछ पता नहीं लगा। शनिवार सुबह फिर तलाश शुरू की तो भानपुर ब्रिज के नीचे भीड़ देखी।
वहां पहुंचे तो ट्रैक के किनारे बॉडी पड़ी थी। चेक करने पर बॉडी भाई मोहन की निकली। जिसके बाद पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की सभी एंगल पर जांच की जा रही है।
.webp)