भोपाल, 3 दिसंबर 2025: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हिट एंड रन की बड़ी घटना सामने आई है। भोपाल बिल्डर्स के मालिक के बेटे ने फॉर्च्यूनर से एक लड़के में टक्कर मारी और भाग गया। इसके कारण लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। पब्लिक ने 2 किलोमीटर दौड़कर बिल्डर के बेटे को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। समाचार के लिखे जाने तक पुलिस ने बिल्डर के बेटे को गिरफ्तार नहीं किया था।
भोपाल में पॉलिटेक्निक पेट्रोल पंप के पास एक्सीडेंट
टीआई भूपेंद्र सिंधू के मुताबिक, आतिफ पिता आसिफ (18) गिन्नौरी थाना तलैया क्षेत्र का रहने वाला है। वह प्राइवेट स्कूल से बायो सब्जेक्ट की पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता ठेकेदारी करते हैं। उनकी फिलहाल तबीयत खराब थी। उनके लिए दवा लेने के लिए आतिफ स्कूटी पर सवार होकर निकला था। पॉलिटेक्निक पेट्रोल पंप के पास एक मेडिकल स्टोर से उसने दवा खरीदी, जिसे लेकर घर के लिए लौट रहा था। पेट्रोल पंप के पास ही उसे पीछे से एक फॉर्च्यूनर कार ने टक्कर मार दी।
Builders KL Mulani के नाम रजिस्टर्ड है कार
टक्कर मारने वाली कार बिल्डर्स केएल मूलानी (भोपाल बिल्डर्स के मालिक) के नाम रजिस्टर्ड है। टक्कर मारने वाला युवक उनका बेटा बताया जा रहा है, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। फिलहाल, मामले में मर्ग कायम किया है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी। इसके बाद आरोपी की औपचारिक गिरफ्तारी की जाएगी।
पीछे से मारी टक्कर, भागने के प्रयास में कुचला
प्रत्यक्ष दर्शियों की मानें तो हादसे के समय आतिफ अपनी स्कूटी से आगे चल रहा था। पीछे से आई फॉर्च्यूनर ने उसके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी। इससे आतिफ जमीन पर गिर गया। चालक ने भागने के प्रयास में कार को तेज रफ्तार में दौड़ाया। इससे आतिफ के सिर से कार का एक पहिया गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
.webp)