ALIRAJPUR दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन मामला: आज तीसरा आरोपी अमजद गिरफ्तार, बुलडोजर कार्रवाई की मांग

राजेश जयंत, ALIRAJPUR
: जनजातीय बहुल अलीराजपुर जिले के जोबट में घटित नाबालिग आदिवासी बालिका के साथ दुष्कर्म, मारपीट और धर्म परिवर्तन के दबाव से जुड़े जघन्य प्रकरण में आज जोबट पुलिस ने तीसरे आरोपी अमजद पिता मुबारीक खत्री को गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जेल भेज दिया गया। अब इस प्रकरण के तीनों मुख्य आरोपी अहमद, इमरान और अमजद न्यायिक हिरासत में हैं।

समाज में गहराआक्रोश

तीसरी गिरफ्तारी के बाद भी आदिवासी समाज में गहरा आक्रोश है। आज जोबट में बड़ी संख्या में आक्रोश रैली निकाली गई। सभी ने एक स्वर में प्रशासन से दोषियों के वहां बुलडोजर कार्रवाई के साथ ही व फास्ट ट्रैक मुकदमे की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। बुधवार को इसी तारतम्य में नगर बंद का आव्हान किया गया है। 

यह था मामला

घटना रविवार को जोबट में घटित हुई। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार यहां मुस्लिम समुदाय के युवक मजदूरी का झांसा देकर दो आदिवासी युवतियों को एक मकान में गए। इन पर धर्मांतरण का दबाव डालने के साथ ही एक नाबालिक के साथ दुष्कर्म भी किया गया। विरोध करने पर आरोपियों ने इन दोनों को धमकाया तथा मारपीट की। 

आसपास के लोगों ने दी पुलिस को सूचना

सूत्रों के मुताबिक मकान में अक्सर संदिग्ध गतिविधि चलती रहती थी। रविवार को आसपास के लोगों ने ध्यान रखा। काम के बहाने वहां लाई युवतियों के साथ मारपीट की गई। शोरगुल सुन मौके पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए-पुलिस को खबर दी। पीड़िता की शिकायत पर जोबट पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी अहमद और इमरान को गिरफ्तार कर कोर्ट में हाजिर किया जहां से वह जेल भेज दिए गए, जबकि तीसरे आरोपी अमजद को भी आज पुलिस ने ढूंढ निकाला और न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे भी जेल भेज दिया गया। उपरोक्त केस में पॉक्सो एक्ट, ST-SC एक्ट और धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की कठोर धाराएं लगाई गईं।

आक्रोश और मांगें

आज जोबट में आदिवासी समाज ने विशाल रैली निकालकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उनकी प्रमुख मांगें थीं-
  • आरोपियों के मकानों पर बुलडोजर चलाकर उन्हें ध्वस्त किया जाए।
  • प्रकरण को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और दोषियों को कठोरतम सजा मिले।
  • क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों की गतिविधियों की कोठार जांच हो।
  • धर्मांतरण व मानव तस्करी जैसी गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखी जाए।

रैली ज्ञापन और मांग

इसी मामले को लेकर आदिवासी समाज के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिले के कट्ठीवाड़ा थाने में टीआई दिनेश सोलंकी को ज्ञापन सौंपा। जिला मुख्यालय आलीराजपुर में जयस संगठन ने एएसपी प्रदीप पटेल को ज्ञापन दिया। जयस जिलाध्यक्ष अरविंद कनेश, आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल और जनजाति विकास मंच जिलाध्यक्ष राजेश डुडवे ने चेतावनी दी कि यदि मांगो के अनुरूप प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो आंदोलन तेज किया जाएगा। 
बुधवार को जोबट नगर में आक्रोश रैली और मांगों को लेकर ज्ञापन के साथ ही नगर बंद का आव्हान भी किया गया है।

जोबट की यह घटना आदिवासी समाज की सुरक्षा, आस्था और गरिमा पर सीधा हमला मानी जा रही है। आज हुई तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी से जांच एक महत्वपूर्ण मोड़ पर पहुंची है, लेकिन समाज की पीड़ा और गुस्सा तब तक शांत नहीं होगा जब तक आरोपियों को अदालत से कठोरतम सजा नहीं मिलती। बुलडोजर कार्रवाई, फास्ट ट्रैक सुनवाई और सख्त पुलिस निगरानी की मांग यह साफ संकेत देती है कि क्षेत्र की जनता अब किसी भी प्रकार के दुष्कर्म, शोषण और जबरन धर्म परिवर्तन को बर्दाश्त करने के मूड में नहीं है। अब जिम्मेदारी प्रशासन पर है कि वह त्वरित, निर्णायक और प्रभावी कदम उठाकर कानून का कठोर संदेश पूरे इलाके में स्थापित करे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!