2026 में कर्मचारियों को पर्यटन के लिए 15 लॉन्ग वीकेंड, आज ही प्लान कीजिए कब कहां जाना है

नई दिल्ली, 28 दिसंबर 2025
: यह न्यूज़ कर्मचारियों के काम की है क्योंकि उनको छुट्टियां तो काफी मिलती है लेकिन पर्यटन के अवसर बहुत कम मिलते हैं। हम आपको बता रहे हैं कि साल 2026 में 15 ऐसे लॉन्ग वीकेंड है, जब आप अपनी फैमिली और प्रिय जनों के साथ पर्यटन पर जा सकते हैं। डबल गुड न्यूज़ तो यह है कि पहले लॉन्ग वीकेंड साल के पहले दिन, 1 जनवरी से शुरू हो रहा है। 

नए साल की शुरुआत परिवार के साथ पर्यटन से

1 जनवरी गुरुवार न्यू ईयर की छुट्टी है। आपको केवल 2 जनवरी की छुट्टी लेने की जरूरत है। 3 जनवरी को शनिवार और 4 जनवरी को रविवार है। इस प्रकार आप अपने परिवार के साथ नए साल की शुरुआत, आपने किसी भी प्रिय पर्यटक स्थल पर कर सकते हैं। परिवार को पूरा समय दे सकते हैं। कितना अच्छा होगा कि आप 31 तारीख की शाम तक डेस्टिनेशन पर पहुंच जाए। न्यू ईयर की सेलिब्रेशन पार्टी भी वहीं पर हो या फिर अपने शहर में न्यू ईयर की सेलिब्रेशन पार्टी के बाद सीधे किसी धार्मिक पर्यटन पर निकल सकते हैं। भारत में करोड़ों लोग नए साल की शुरुआत अपने आराध्य के दर्शन के साथ करते हैं। 

यदि नए साल की शुरुआत में पर्यटन पर नहीं जा पाए तो अंत में जा सकते हैं। 24 और 25 जनवरी को वीकेंड (शनिवार-रविवार) है। और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी है। यदि आपके बच्चे स्कूल स्टूडेंट है तो उनको इस बार के गणतंत्र दिवस की परेड अपने गांव की दिखाइए। या फिर किसी ऐसी जगह पर ले जाइए जो आपकी लोकेशन के आसपास हो लेकिन वहां की परेड में कुछ खास हो। जो बच्चों को कनेक्ट कर सके। 

जनवरी में दो लॉन्ग वीकेंड मिल गए इसलिए फरवरी में कोई लॉन्ग वीकेंड नहीं है। फरवरी के महीने में अपने ऑफिस का काम निपटाईए और बच्चों से पढ़ाई करें। 

मार्च के महीने में पर्यटन का केवल एक अवसर मिलता है। 20 मार्च को ईद उल फितर है और 21 एवं 22 मार्च को शनिवार-रविवार है। 
अप्रैल महीने के शुरुआत में ही लॉन्ग वीकेंड मिल जाता है। 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे है। 4 और 5 अप्रैल को शनिवार-रविवार। 
मई के महीने में तेज गर्मी पड़ने लगती है लेकिन इस महीने में पर्यटन प्लान कर सकते हैं। 1 तारीख को बुद्ध पूर्णिमा है और इस दिन शुक्रवार है। दो और तीन तारीख वीकेंड की छुट्टी है। इस प्रकार 3 दिन मिल रहे हैं। इसी महीने में 23 और 24 तारीख को वीकेंड है। यदि आप 25 तारीख की छुट्टी ले लेते हैं तो 26 तारीख को ईद अल-अजहा की छुट्टी है। इस प्रकार आपको 4 दिन मिल जाएंगे। 
जून के महीने में 26 तारीख को मोहर्रम है और इस दिन शुक्रवार है। इस प्रकार 26 के साथ 27 और 28 की वीकेंड छुट्टी मिल जाती है। पर्यटन के लिए 3 दिन है। 
जुलाई के महीने में घर परिवार के बहुत कम होते हैं और फिर बारिश की शुरुआत भी होती है इसलिए कोई लॉन्ग वीकेंड नहीं है। मौसम से स्वयं को और अपनी प्रॉपर्टीज को बचाने के प्रबंध कीजिए।
अगस्त के महीने में मौसम काफी अच्छा रहता है और एक लंबे पर्यटन के लिए छुट्टियों का कैलेंडर भी दिखाई दे रहा है। 22 और 23 तारीख को वीकेंड है। यदि 24 तारीख की छुट्टी ले लेंगे तो 25 तारीख को मिलाद उन नबी की छुट्टी है। इस बार रक्षाबंधन भी अच्छी तरह से मनाया जाएगा क्योंकि 28 अगस्त शुक्रवार को रक्षाबंधन है। 29 और 30 अगस्त वीकेंड की छुट्टी है। यदि पर्यटन प्लान करना चाहते हैं तो 22 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक का समय है। इस बीच में साल की सबसे ज्यादा छुट्टी है। 

सितंबर के महीने में 4 तारीख को शुक्रवार है। इस प्रकार 4 से 6 तारीख तक की छुट्टी मिलती है। फिर 14 सितंबर को श्री गणेश चतुर्थी है। इस दिन सोमवार है इसलिए इसके पहले दो दिन 12 और 13 तारीख को वीकेंड की छुट्टी मिल रही है। 
अक्टूबर के महीने में 2 तारीख को गांधी जयंती है और शुक्रवार भी है। इस प्रकार 2 अक्टूबर से लेकर 4 अक्टूबर तक की छुट्टी है। इसी महीने में 17 और 18 अक्टूबर को वीकेंड की छुट्टी है। यदि 19 अक्टूबर की छुट्टी ले लेते हैं तो 20 अक्टूबर को दशहरा है। 
इसी प्रकार नवंबर के महीने में 21 और 22 नवंबर को वीकेंड की छुट्टी है। यदि 23 नवंबर की छुट्टी ले लेते हैं तो 24 नवंबर को श्री गुरु नानक जयंती है। 27 नवंबर को छुट्टी है और 28 एवं 29 नवंबर को शनिवार रविवार है। 
दिसंबर के महीने में आपको केवल एक लॉन्ग वीकेंड मिलता है। 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी है और शुक्रवार है। इस प्रकार 25 दिसंबर से लेकर 27 दिसंबर तक की छुट्टी मिलती है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!