VIT University, Sehore में स्टूडेंट्स ने आग लगा दी, पैरामिलिट्री फोर्स तैनात

भोपाल/सीहोर, 26 नवंबर 2025
: सीहोर जिले में स्थित VIT यूनिवर्सिटी हॉस्टल कैंपस में पिछले 24 घंटे से चल रहे छात्र आंदोलन के बाद मध्य प्रदेश शासन हरकत में आया है। दूषित पानी और खराब क्वालिटी के खाने से सैकड़ों छात्रों के बीमार पड़ने और इसके विरोध में हुए बड़े प्रदर्शन पर जिले की प्रभारी मंत्री तथा पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्रीमती कृष्णा गौर ने संज्ञान लिया। इससे पहले यूनिवर्सिटी में हिंसा को रोकने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स तैनात की गई और यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स पैदल ही हॉस्टल छोड़कर चले गए। यहां नोट करना जरूरी है कि यह एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी है, सुविधाओं के बदले भारी भरकम फीस ली जाती है।

VIT COLLEGE SEHORE: प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने कॉलेज की छुट्टी करवाई

मंत्री श्रीमती गौर ने सीहोर कलेक्टर बालागुरु के., SP दीपक कुमार शुक्ला और कॉलेज प्रबंधन से फोन पर पूरी घटना की डिटेल ली। इसके बाद उन्होंने साफ निर्देश दिए कि कानून-व्यवस्था किसी भी कीमत पर बनी रहे, सभी छात्रों का फौरन हेल्थ चेकअप कराया जाए और मेस की फूड क्वालिटी को तुरंत ठीक किया जाए।प्रभारी मंत्री ने कॉलेज प्रशासन को कुछ दिनों का अवकाश घोषित करने को कहा ताकि छात्र घर जा सकें, रेस्ट कर सकें और जब हालात पूरी तरह नॉर्मल हो जाएं तब आराम से वापस आएं। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि मेस, किचन और ड्रिंकिंग वाटर की व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त कर लिया जाए ताकि आगे ऐसी स्थिति दोबारा न बने।

श्रीमती गौर ने कहा, “प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी और अब हालात पूरी तरह कंट्रोल में हैं।”

VIT COLLEGE SEHORE: परेशान स्टूडेंट्स पैदल ही कैंपस छोड़कर चले गए

इस बीच कॉलेज प्रशासन ने 30 नवंबर तक सभी क्लासेस और एक्टिविटी स्थगित कर दी हैं। ज्यादातर छात्र पहले ही पैदल या दूसरी गाड़ियों से अपने घरों के लिए रवाना हो चुके हैं। कैंपस में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है। फूड और वाटर के सैंपल लिए जा चुके हैं, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

छात्रों की मूलभूत सुविधाओं को लेकर उठे इस बड़े सवाल ने एक बार फिर प्राइवेट यूनिवर्सिटी की व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

VIT COLLEGE SEHORE: पिछले 48 घंटे में क्या-क्या हुआ 

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के आष्टा तहसील में स्थित वीआईटी (वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) भोपाल यूनिवर्सिटी कैंपस में 25-26 नवंबर 2025 को छात्रों का बड़ा उग्र प्रदर्शन हुआ। लगभग 3,000-4,000 छात्रों ने हॉस्टल में मिलने वाले खराब भोजन, दूषित पेयजल और अन्य प्रबंधकीय समस्याओं के खिलाफ विरोध जताया, जो बाद में हिंसक हो गया।
25 नवंबर 2025: आधी रात के आसपास छात्रों ने कैंपस में इकट्ठा होकर हंगामा शुरू किया। उन्होंने वाइस चांसलर की कार, यूनिवर्सिटी बसें, एम्बुलेंस और अन्य वाहनों में आग लगा दी। कॉलेज भवनों में तोड़फोड़ की, जिसमें खिड़कियां तोड़ी गईं और चांसलर बंगले पर हमला किया गया।
26 नवंबर 2025: सुबह तक प्रदर्शन जारी रहा, कुछ छात्रों ने फिर आग लगाने की कोशिश की। स्थिति बिगड़ने पर आष्टा, जावर, पार्वती, कोतवाली और मंडी थानों से भारी पुलिस बल तैनात किया गया। एसडीएम नितिन टाले और एसडीओपी आकाश अमलकर ने मौके पर पहुंचकर छात्रों से बातचीत की।

VIT COLLEGE SEHORE: स्टूडेंट की प्रॉब्लम क्या है, हिंसा क्यों की

खराब भोजन और पानी: छात्रों का आरोप है कि हॉस्टल में घटिया गुणवत्ता का खाना और दूषित पानी परोसा जा रहा है, जिससे पीलिया (जॉन्डिस) जैसी बीमारियां फैलीं। हाल के हफ्तों में 100 से अधिक छात्र बीमार पड़े, जिनमें से कई आष्टा, सीहोर और भोपाल के अस्पतालों में भर्ती हैं। कुछ छात्रों ने 3-4 मौतों का दावा किया, लेकिन कॉलेज प्रशासन और अधिकारियों ने इन्हें अफवाह बताते हुए खारिज किया।
प्रबंधन की लापरवाही: छात्रों का कहना है कि शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। विरोध के दौरान कॉलेज स्टाफ और वार्डन द्वारा छात्रों के साथ मारपीट की गई, जिससे गुस्सा भड़क गया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!