भोपाल, 27 नवंबर 2025: VIT BHOPAL में एडमिशन लेने से पहले कृपया अपना मेडिकल चेकअप जरूर करवाइए। यदि आपकी इम्यूनिटी वीक है तो कृपया एडमिशन मत लीजिएगा क्योंकि इस यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाली एक लड़की की मौत हो गई क्योंकि उसकी इम्यूनिटी कमजोर थी, यहां पर पौष्टिक भोजन नहीं मिला, इसलिए उसकी हालत खराब हो गई और 10 दिन तक आईसीयू में जिंदगी के लिए संघर्ष करते हुए उसकी मौत हो गई। विरोध प्रदर्शन हुआ है लेकिन लड़की अब जिंदा नहीं है।
डेथ सर्टिफिकेट में मौत का कारण भी लिखा है
VIT BHOPAL University से पढ़ाई करने वाली नेहा साहुकार के पिता सुनील साहुकार का दर्द भरा मेल सामने आया। उन्होंने लिखा कि उनकी बेटी 10 दिनों तक ICU में जिंदगी के लिए लड़ती रही और 24 नवंबर को उसकी मौत हो गई। पिता ने कहा कि खराब भोजन और विश्वविद्यालय की लापरवाही ने उनकी बेटी की हालत बदतर कर दी। सुनील साहुकार ने मृत्यु प्रमाण पत्र भी भेजा, जिसमें Septic Shock, Abdominal Sepsis, Acute Fulminant Pulmonary Tuberculosis, ARDS और intestinal tubercular perforation की पुष्टि दर्ज है।
खराब डाइट ने स्थिति को और बिगाड़ दिया
उन्होंने बताया कि 30 अक्टूबर को कॉलेज से फोन आया कि नेहा की हालत बहुत खराब है। उसे तुरंत बिलासपुर ले जाया गया, जहां पता चला कि उसकी आंत में गंभीर रुकावट है। सर्जरी से पहले किए गए टेस्ट में सामने आया कि उसे प्रोग्रेसिव TB भी है, जो लंबे समय से बढ़ रहा था और खराब डाइट ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। डॉक्टरों के मुताबिक TB मई से विकसित हो रही थी और विटामिन की कमी तथा कमजोर इम्युनिटी की वजह से यह तेज़ी से बढ़ी। सर्जरी के बाद भी उसकी हालत बिगड़ती गई और मल्टी-ऑर्गन फेल्योर के कारण उसकी मौत हो गई।
.webp)