भोपाल, 26 नवम्बर 2025: निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र -153 भोपाल मध्य में नियुक्त बीएलओ श्री कमल सिंह परिहार को अपने दायित्वों के निर्वहन में गंभीर लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की रिपोर्ट में उल्लेख किया गया कि श्री परिहार को बार-बार निर्देशित किए जाने के बावजूद वे निर्धारित समयसीमा में मतदाता सूची पुनरीक्षण से संबंधित कार्यों को पूरा करने में विफल रहे। कार्य में उदासीनता, फील्ड में अनुपस्थित रहने और प्रगति न लाने को आयोग के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन माना गया।
कलेक्टर श्री सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि निर्वाचन कार्य अत्यंत संवेदनशील एवं समयबद्ध है, ऐसे में किसी भी स्तर की लापरवाही स्वीकार्य नहीं है। निलंबन अवधि में श्री कमल सिंह परिहार, सहायक ग्रेड-3 का मुख्यालय निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, 153–भोपाल मध्य का कार्यालय निर्धारित किया गया है। कलेक्टर द्वारा यह कार्रवाई निर्वाचन कार्यों की गंभीरता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।
रिपोर्ट: क्रमांक/1275/115 / विजय/अवंतिका जायसवाल
.webp)