भोपाल। शाहपुरा थाना क्षेत्र की पॉश वाइसराय कॉलोनी में 20 नवंबर की रात हुए हाई-प्रोफाइल मारपीट कांड में पुलिस ने मंगलवार को दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में ब्यावरा SDOP प्रकाश शर्मा के बेटे सुयश शर्मा और अभिज्ञान ज्वेलर्स के मालिक अभिज्ञान शामिल हैं। दोनों की हरकतें कॉलोनी में लगे CCTV कैमरों में साफ-साफ कैद हो गई थीं।
जिला पंचायत CEO के बेटे से राजीनामा करने गए थे
पूरा मामला जिला पंचायत CEO संजीत श्रीवास्तव के बेटे शेखर श्रीवास्तव से जुड़ा हुआ है। पुलिस जांच के मुताबिक, SDOP प्रकाश शर्मा के सुपुत्र सुयश शर्मा और उसके साथी पुराने विवाद को सुलझाने के लिए रात में शेखर के घर पहुंचे थे, लेकिन शेखर घर पर मौजूद नहीं था। इसके बाद शेखर ने अपने दोस्त विशाल, आकाश और नवल को कॉलोनी बुला लिया। CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि जैसे ही बाहरी युवक कॉलोनी में दाखिल हुए, दोनों गुटों के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो देखते-देखते लाठी-डंडों वाली मारपीट में बदल गई।
जिला पंचायत CEO के बेटे ने पिछली बार हाथ तोड़ दिया था
शेखर की मां विशाखा श्रीवास्तव ने शाहपुरा थाने में सुयश शर्मा और उसके साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है। दूसरी तरफ, एक आरोपी अर्जुन चतुर्वेदी के पिता विकास चतुर्वेदी का दावा है कि इससे पहले अरेरा हिल्स में शेखर और उसके दोस्तों ने ही अर्जुन पर हमला किया था, जिसमें अर्जुन का हाथ टूट गया था। उसी रंजिश को खत्म करने अर्जुन के दोस्त बात करने पहुंचे थे, लेकिन मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
पुलिस अभी अन्य फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और दोनों पक्षों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
.webp)