Scholarship Programs: निर्धन युवक युवतियों के लिए चार कॉरपोरेट कंपनियों के छात्रवृत्ति कार्यक्रम

नई दिल्ली, 11 नवंबर 2025
: आज के दौर में शिक्षा ही वो सीढ़ी है जो हमें ऊंचाइयों तक ले जाती है, खासकर उन युवाओं के लिए जो आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। हमेशा की तरह, कॉर्पोरेट जगत और सामाजिक पहलें अब भी छात्रों को सशक्त बनाने में अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। इस बार हम आपके लिए ला रहे हैं चार चुनिंदा स्कॉलरशिप प्रोग्राम्स की जानकारी, जो लड़कियों से लेकर स्टेम फील्ड्स के दीवानों और ग्रामीण पृष्ठभूमि के बच्चों तक, हर किसी के लिए अवसर लेकर आई हैं। ये प्रोग्राम्स न सिर्फ फाइनेंशियल सपोर्ट देते हैं, बल्कि आत्मविश्वास और करियर गाइडेंस का भी तोहफा पेश करते हैं। आइए, जानते हैं इनके बारे में थोड़ा विस्तार से... और हां, आवेदन की आखिरी तारीखें करीब हैं, तो जल्दी से एक्शन लें!

इंजीनियरिंग के दूसरे साल में पढ़ रही मेधावी लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम

सबसे पहले बात करते हैं एरिक्सन एम्पावरिंग गर्ल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2025-26 की। एरिक्सन की यह पहल पूरे भारत भर में इंजीनियरिंग के दूसरे साल में पढ़ रही मेधावी लड़कियों को टारगेट कर रही है, खासकर उनसे जो कमजोर आर्थिक बैकग्राउंड से आती हैं। अगर आप आईटी, कंप्यूटर साइंस, आईसीटी या टेलीकॉम स्ट्रीम में हैं, तो ये आपके लिए परफेक्ट है। एलिजिबिलिटी में 6.5 जीपीए, फैमिली इनकम 6 लाख से कम, और राज्य या यूजीसी अप्रूव्ड कॉलेज का होना जरूरी है। दिव्यांग, सिंगल पैरेंट या ऑर्फन गर्ल्स को प्रायोरिटी मिलेगी। बेनिफिट- 75,000 रुपये की वन-टाइम स्कॉलरशिप! आवेदन 30 नवंबर तक ऑनलाइन।

अंडरग्रैजुएट फ्रेशर्स लड़कियों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम

विंग्स-वूमेन इंस्पायरिंग ग्रोथ इन स्टेम स्कॉलरशिप प्रोग्राम। आईआईटी बॉम्बे के दिग्गज एलुमनाई भरत देसाई और नीरजा सेठी की यह इनिशिएटिव स्टेम सब्जेक्ट्स में यूजी करने वाली लड़कियों को इंस्पायर करने के लिए है। 2026-27 बैच की फ्रेशर्स के लिए ये गोल्डन चांस है बशर्ते आपका सीपीआई 6.0 से ऊपर हो और कोई दूसरी स्कॉलरशिप न ले रहे हों। फुल ट्यूशन फीस कवर, यानी 2 लाख रुपये सालाना! इंटरेस्ट फॉर्म 1 सितंबर 2025 तक सबमिट करें। ये प्रोग्राम न सिर्फ पैसे देता है, बल्कि मेंटरशिप से कन्फिडेंस बूस्ट करता है। एक ट्रूली मॉडर्न अप्रोच टूडेज एम्पावरमेंट।

फ्रीलांस ट्रैक्टर मैकेनिक्स के बच्चों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम

अब ग्रामीण भारत की तरफ मुड़ते हैं: महिंद्रा बिग बॉस नई पहचान स्कॉलरशिप 2025-26. फ्रीलांस ट्रैक्टर मैकेनिक्स के बच्चों के लिए डिजाइन की गई ये स्कीम उनकी एजुकेशनल जर्नी को आसान बनाती है। 7 से 21 साल के स्कूल, कॉलेज या वोकेशनल कोर्स स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं, अगर पिछले एग्जाम में 50% मार्क्स हैं। एससी/एसटी/ओबीसी कैटेगरी को रिजर्वेशन मिलेगा, और पूरे देश से एंट्री ओपन है। 6,000 रुपये सालाना का ग्रांट—छोटा लेकिन इम्पैक्टफुल स्टेप फॉरवर्ड। 15 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई करें। महिंद्रा का ये कदम दिखाता है कि कैसे ट्रेडिशनल जॉब्स के फैमिलीज को भी मॉडर्न एजुकेशन से लिंक किया जा सकता है।

दिल्ली के गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट्स में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप प्रोग्राम

आखिर में, दिल्लीवालों के लिए स्पेशल: बीवायपीएल सशक्त स्कॉलरशिप 2025-26।. बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड की ये इनिशिएटिव इकोनॉमिकली वीक सेक्शन के यूजी फाइनल ईयर स्टूडेंट्स को हाई एजुकेशन में पुश देती है। दिल्ली के गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट्स में पढ़ने वाले, 55% मार्क्स वाले, और फैमिली इनकम 6 लाख से कम वाले अप्लाई करें। नर्सिंग, पैरामेडिकल, बीएड, इंजीनियरिंग या सीए स्ट्रीम्स को प्रेफरेंस, साथ ही सेंट्रल/ईस्ट दिल्ली और वर्किंग ग्रेजुएट्स को एक्स्ट्रा एज। 30,000 रुपये तक का ग्रांट मिलेगा! लास्ट डेट 21 नवंबर।

ये स्कॉलरशिप्स न सिर्फ फाइनेंशियल हेल्प हैं, बल्कि एक बड़े विजन का हिस्सा- जहां हर बच्चा, हर लड़की, बिना रुके आगे बढ़ सके। अगर आप या आपके जानने वाले मैच करते हैं, तो आज ही चेक करें। सपने पूरे करने का समय है, फ्रेंड्स। अधिक डिटेल्स के लिए बडी4स्टडी पोर्टल विजिट करें। शुभकामनाएं!
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!