इंदौर, 11 नवंबर 2025: मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL) की ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड-III भर्ती में चयनित 545 अभ्यर्थियों के धैर्य का बांध अब टूटने लगा है। चयनित अभ्यर्थियों ने सोमवार 10 नवंबर को इंदौर में पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPPKVVCL) के ऑफिस के बाहर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया।
डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद भी जॉइनिंग नहीं दी
09 दिसम्बर 2024 को कंपनी ने 2583 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया था। मार्च में परीक्षा का आयोजन हुआ था। 30 मई 2025 को परिणाम घोषित हुए, और 23 से 25 जून 2025 के बीच दस्तावेज़ सत्यापन हुआ। इसके बाद भी चयनित उम्मीदवारों को अब 5 महीनों से अधिक समय से नियुक्ति पत्र का इंतजार है, जिससे वे आर्थिक, मानसिक और पारिवारिक तनाव झेल रहे हैं।
2 उम्मीदवारों के कारण 600 से अधिक पदों की नियुक्ति रोक दी गई
जबकि 26 अगस्त 2025 को मुख्यमंत्री द्वारा 1050 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, लेकिन ऑफिस असिस्टेंट ग्रेड-III, स्टेनोग्राफर और भण्डार सहायक जैसे करीब 600 से अधिक पदों की नियुक्ति रोक दी गई।
कोर्ट ने कोई स्टे नहीं लगाया
अभ्यर्थियों ने यह भी बताया कि वे 6 अक्टूबर सहित कई बार आयोग व कंपनी कार्यालय पहुंचे, पर हर बार उन्हें “कोर्ट केस लंबित होने” का हवाला देकर लौटा दिया गया, जबकि वास्तविकता यह है कि कोर्ट ने कोई स्टे नहीं लगाया। इसके बावजूद 545 चयनित OA-III उम्मीदवार नियुक्ति आदेश के इंतज़ार में दर-दर भटक रहे हैं।