MPPSC ARO EXAM Final Answer Key Out : सहायक अनुसंधान अधिकारी परीक्षा-2024 की अंतिम उत्तर कुंजी

एमपीपीएससी 
इंदौर, 25 नवंबर 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत आयोजित सहायक अनुसंधान अधिकारी परीक्षा-2024 की अंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी गई है। फाइनल आंसर शीट इसी समाचार में संलग्न है। प्रिंटआउट ले सकते हैं डाउनलोड भी कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ARO परीक्षा 2024 की फाइनल आंसर शीट

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा जारी सूचना में बताया है कि, विज्ञापन क्रमांक 12/2024 दिनांक 28.12.2024 जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत सहायक अनुसंधान अधिकारी परीक्षा-2024 के खण्ड 'अ' विषय-सामान्य अध्ययन 'एवं खण्ड 'ब' विषय-जनजातीय संरचना एवं व्यवस्था की परीक्षा दिनांक 12.10.2025 को एक सत्र में सम्पन्न हुई। उक्त परीक्षा के विषय खण्ड 'अ' सामान्य अध्ययन एवं खण्ड 'ब' विषय जनजातीय संरचना एवं व्यवस्था के संदर्भ में अभ्यर्थियों से आयोग द्वारा जारी विज्ञप्ति क्रमांक-754/69/2011/प-9, दिनांक 17.10.2025 के अंतर्गत प्रावधिक उत्तर कुंजी के संदर्भ में आपत्तियां आमंत्रित की गई थी। अभ्यर्थियों से प्राप्त आपत्तियों पर विषय विशेषज्ञों की समिति द्वारा सूक्ष्म जांच की जाकर अंतिम उत्तर कुंजी जारी की जा रही है। इसी के आधार पर परीक्षा परिणाम घोषित किया जाएगा। 

अभ्यर्थियों से उक्त विषय के प्रश्न पत्र की आपत्तियों के संबंध में किसी भी प्रकार के अभ्यावेदन अब स्वीकार नहीं किये जाएंगे। इस संबंध में कोई पत्राचार भी मान्य नहीं होगा। उक्त परीक्षा के चारों सेट की संयुक्त अंतिम उत्तर कुंजी संलग्न है :- 01. सामान्य अध्ययन एवं जनजातीय संरचना एवं व्यवस्था सेट-A, सेट-B, सेट-C एवं सेट-D की अंतिम उत्तर कुंजी।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!