BHOPAL से JHANSI की ओर जाने वाली 12 ट्रेन निरस्त, 25 का रूट चेंज, 8 जनवरी 26 तक के लिए

भोपाल, 25 नवंबर 2025
: रेलवे ने भोपाल से झांसी की ओर जाने वाली 37 ट्रेनों को डिस्टर्ब किया है। इनमें से 12 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है जबकि 25 ट्रेनों के रूट चेंज किए गए हैं। यह ट्रैफिक 8 जनवरी 2026 तक प्रभावित रहेगी यानी नए साल की छुट्टियों के लिए जाने वाले यात्री भी प्रभावित होंगे। यह सब कुछ इसलिए हो रहा है क्योंकि क्रिसमस और न्यू ईयर फेस्टिवल सीजन के दौरान झांसी रेलवे स्टेशन पर मरम्मत का काम किया जा रहा है। 

भोपाल से झांसी की तरफ जाने वाली इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है

1. गाड़ी संख्या 05073 बेंगलुरु सिटी-लालकुआं, (साप्ताहिक मंगलवार)02.12.2025 से 06.01.2026 तक रद्द।
2. गाड़ी संख्या 05074 लालकुआं-बेंगलुरु सिटी, (साप्ताहिक शनिवार), 29.11.2025 से 03.01.2026 तक रद्द।
3. गाड़ी संख्या 07363 हुबली-योग नगरी ऋषिकेश, (साप्ताहिक सोमवार), 24.11.2025 से 05.01.2026 तक रद्द।
4. गाड़ी संख्या 07364 योग नगरी ऋषिकेश-हुबली, (साप्ताहिक गुरुवार) 27.11.2025 से 08.01.2026 तक रद्द।
5. गाड़ी संख्या 05559 रक्सौल-उधना, (साप्ताहिक शनिवार) 29.11.2025 से 03.01.2026 तक रद्द।
6. गाड़ी संख्या 05560 उधना-रक्सौल, (साप्ताहिक रविवार), 30.11.25 से 04.01.2026 तक रद्द।
7. गाड़ी संख्या 06597 यशवंतपुर-योग नगरी ऋषिकेश, (साप्ताहिक गुरुवार) 27.11.2025 से 01.01.2026 तक रद्द।
8. गाड़ी संख्या 06598 योग नगरी ऋषिकेश-यशवंतपुर, (साप्ताहिक शनिवार) 29.11.2025 से 03.01.2026 तक रद्द।
9. गाड़ी संख्या 09043 बांद्रा टर्मिनस-बरहनी, (साप्ताहिक रविवार) 30.11.2025 से 04.01.2026 तक रद्द।
10. गाड़ी संख्या 09044 बरहनी-बांद्रा टर्मिनस, (साप्ताहिक सोमवार) 01.12.2025 से 05.01.2026 तक रद्द।
11. गाड़ी संख्या 07075 हैदराबाद-गोरखपुर, (साप्ताहिक शुक्रवार)28.11.2025 से 02.01.2026 तक रद्द।
12. गाड़ी संख्या 07076 गोरखपुर-हैदराबाद, (साप्ताहिक रविवार) 30.11.2025 से 04.01.2026 तक रद्द।

भोपाल से झांसी की तरफ जाने वाली इन ट्रेनों का रूट चेंज किया गया है

1. गाड़ी संख्या 12172 हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, दिनांक 28.11.2025 से 06.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग मथुरा -बयाना -सोगरिया  -रूठियाई -बीना के रास्ते चलेगी
2. गाड़ी संख्या 22456 कालका-साईनगर शिरडी, दिनांक 27.11.2025 से 04.01.2026 तक अपने  बदले हुए मार्ग मथुरा -बयाना - सोगरिया  -रूठियाई -बीना के रास्ते चलेगी
3. गाड़ी संख्या 12214 दिल्ली सराय रोहिल्ला-यशवंतपुर, दिनांक 01.12.2025 से 05.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग: मथुरा -बयाना - सोगरिया  -रूठियाई -बीना के रास्ते चलेगी
4. गाड़ी संख्या 12754 हजरत निजामुद्दीन-नांदेड़, दिनांक 26.11.2025 से 07.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग: मथुरा -बयाना - सोगरिया  -रूठियाई -बीना के रास्ते चलेगी
5. गाड़ी संख्या 16318 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कन्याकुमारी, दिनांक 24.11.2025 से 05.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग मथुरा -बयाना - सोगरिया  -रूठियाई -बीना के रास्ते चलेगी
6. गाड़ी संख्या 20494 चंडीगढ़-मदुरै, दिनांक 28.11.2025 से 05.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग: मथुरा -बयाना - सोगरिया  -रूठियाई -बीना के रास्ते चलेगी
7. गाड़ी संख्या 16032 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई सेंट्रल, दिनांक 25.11.2025 से 06.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग मथुरा -बयाना - सोगरिया  -रूठियाई -बीना के रास्ते चलेगी
8. गाड़ी संख्या 16788 श्री माता वैष्णो देवी कटरा-तिरुनेलवेली, दिनांक 27.11.2025 से 01.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग मथुरा -बयाना - सोगरिया  -रूठियाई -बीना के रास्ते चलेगी
9. गाड़ी संख्या 14314 बरेली-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, साप्ताहिक दिनांक 29.11.2025 से 03.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग: ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी
10. गाड़ी संख्या 14320 बरेली-इंदौर साप्ताहिक दिनांक 26.11.2025 से 07.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी
11. गाड़ी संख्या 12162 आगरा कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, दिनांक 29.11.2025 से 03.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी
12. गाड़ी संख्या 22706 जम्मू तवी-तिरुपति, दिनांक 28.11.2025 से 02.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी
13. गाड़ी संख्या 12752 जम्मू तवी-नांदेड़, दिनांक 30.11.2025 से 04.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग: ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी
14. गाड़ी संख्या 22408 हजरत निजामुद्दीन-अंबिकापुर, दिनांक 25.11.2025 से 06.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी
15. गाड़ी संख्या 11078 जम्मू तवी-पुणे, दिनांक 24.11.2025 से 07.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग ग्वालियर-गुना-बीना के रास्ते चलेगी
16. गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद, दिनांक 01.12.2025 से 05.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग कानपुर-इटावा -ग्वालियर-गुना के रास्ते चलेगी
17. गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा, दिनांक 28.11.2025 से 02.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग कानपुर-इटावा -ग्वालियर-गुना के रास्ते चलेगी
18. गाड़ी संख्या 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-अयोध्या कैंट, दिनांक 25.11.2025 से 06.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग: ललितपुर, खजुराहो, महोबा से चलेगी
19. गाड़ी संख्या 22130 अयोध्या कैंट-लोकमान्य तिलक टर्मिनस, दिनांक 26.11.2025 से 07.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग ललितपुर, खजुराहो, महोबा से चलेगी
20. गाड़ी संख्या 04155 सूबेदारगंज-उधना, दिनांक 01.12.2025 से 05.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग सूबेदारगंज, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, इटारसी से चलेगी
21. गाड़ी संख्या 04156 उधना-सूबेदारगंज, दिनांक 25.11.2025 से 06.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग सूबेदारगंज, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना, इटारसी से चलेगी
22. गाड़ी संख्या 09189 मुंबई सेंट्रल-कटिहार, दिनांक 29.11.2025 से 03.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, कटनी मुड़वारा, बीना से चलेगी
23. गाड़ी संख्या 09190 कटिहार-मुंबई सेंट्रल, दिनांक 25.11.2025 से 06.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग प्रयागराज छिवकी, मानिकपुर, कटनी मुड़वारा, बीना से चलेगी
24. गाड़ी संख्या 06529 सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल-गोमतीनगर, दिनांक 24.11.2025 से 05.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग: गोविंदपुरी, बामौर गांव, सतना, इटारसी से चलेगी
25. गाड़ी संख्या 06530 गोमतीनगर-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल, दिनांक 28.11.2025 से 02.01.2026 तक अपने बदले हुए मार्ग गोविंदपुरी, बामौर गांव, सतना, इटारसी से चलेगी 

ट्रेनों का Regulation-

1. गाड़ी संख्या 22196 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, मंगलवार और बुधवार को 25 नवंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक उत्तर मध्य रेलवे पर 90 मिनट विलंब से चलेगी।
2. गाड़ी संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, शनिवार को 29 नवंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक उत्तर मध्य रेलवे पर 90 मिनट विलम्बित की जाएगी।

सीनियर डीसीएम श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्री अपनी यात्रा आरम्भ करने से पूर्व ट्रेनों कि उचित जानकारी एनटीईएस या रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन रेलवे वेबसाइट से प्राप्त करें।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!