BHOPAL NEWS: 38 दिव्यांगजन को सक्षम के मंच से मिली मोटराइज्ड व्हील चेयर, IIT चेन्ने के स्नातकों ने विकसित की है

भोपाल, 25 नवंबर 2025
: सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन रिसोर्स सेंटर में आयोजित एक समारोह में आज 38 दिव्यांगजन हितग्राहियों को मोटराइज्ड व्हील चेयर का वितरण किया गया। यह कार्यक्रम गैर सरकारी संगठन सक्षम द्वारा आयोजित किया गया जिसमें हितग्राहियों को अल्टीयस टेलीकॉम इंफ़्रा ट्रस्ट के सहयोग से व्हील चेयर वितरित किये गए। 

कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख सचिव सामाजिक न्याय श्रीमती सोनाली वायंगणकर उपस्थित रही। विशिष्ट अथिति के रूप में आयुक्त दिव्यांगजन डॉ अजय खेमरिया, सक्षम के राष्ट्रीय महासचिव उमेश अंधारे, संघ के प्रान्त  सेवा प्रमुख विक्रम सिंह के अलावा सक्षम संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि श्रीमती वायंगणकर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में दिव्यांगजन सरकार के अकेले दम पर सक्षमता अर्जित नही कर सकते हैं यह तभी संभव है जब समाज की भागीदारी भी सरकार के साथ बराबरी से सुनिश्चित हो।उन्होंने अल्टीयस कम्पनी के प्रति आभार व्यक्त किया जिसने मप्र के 38 दिव्यांगजन को मोटराइज्ड व्हील उपलब्ध कराई हैं।

आयुक्त दिव्यांगजन डॉ अजय खेमरिया ने सीएसआर को भारत की प्राचीन परोपकार की परंपरा का अनुवर्तन बताते हुए सक्षम और कम्पनी के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम को सक्षम के महासचिव उमेश अंधारे ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन रविन्द्र कोपरगांवकर ने किया। 

1.10 लाख की व्हील चेयर

कार्यक्रम में वितरित की गई व्हील चेयर न्यू मोशन कम्पनी द्वारा विकसित की गई है। यह कम्पनी चेन्नई आई आई टी से निकले युवाओं ने खड़ी की है जो नवीनतम तकनीकी से दिव्यांगजन के लिए व्हील चेयर बनाती है।इस व्हील चेयर का उपयोग हितग्राही वैकल्पिक रूप से अपने लिए स्थानीय रोजगार के साधन के रूप में भी कर सकते हैं। सक्षम के विश्वजीत सरमंडल ने बताया कि इस साल जनवरी में अल्टीयस कम्पनी के सहयोग से जिन 47 हितग्राहियों को ऐसे व्हील चेयर वितरित किये थे उनमें से तमाम लोग आज 15 हजार मासिक के स्वरोजगार से जुड़ गए हैं। इस व्हील चेयर की कीमत एक लाख दस हजार है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!